Advertisement
नाबार्ड से रोड के लिए सात हजार करोड़ लेगी सरकार
ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना पटना : राज्य की सभी बसावटों को बारहमासी सड़क से जोड़ने की राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना (जीटीएसएनवाइ) के लिए सरकार नाबार्ड से सात हजार करोड़ रुपये लेगी. यह राशि ग्रामीण कार्य विभाग को पांच सालों में मिलनी है. पूरी योजना पर 9938.68 करोड़ […]
ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना
पटना : राज्य की सभी बसावटों को बारहमासी सड़क से जोड़ने की राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना (जीटीएसएनवाइ) के लिए सरकार नाबार्ड से सात हजार करोड़ रुपये लेगी. यह राशि ग्रामीण कार्य विभाग को पांच सालों में मिलनी है. पूरी योजना पर 9938.68 करोड़ खर्च होना है. नाबार्ड सड़क निर्माण पर होने वाले कुल खर्च का लगभग 80 फीसदी राशि उपलब्ध करायेगा. ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना में कुल 12500.40 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1960 बसावटों में अगले पांच साल में होना है. दो अक्तूबर से सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने की संभावना है.
ग्रामीण कार्य विभाग ने विधायकों से प्राथमिकता सूची मांगी है, ताकि प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. यह योजना सरकार के सात निश्चय में शामिल है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने बताया कि हर बसावटों को बारहमासी सड़क से जोड़ना सरकार का संकल्प है. जीटीएसएनवाइ में सड़क निर्माण के लिए नाबार्ड से 7000 करोड़ रुपये लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement