Advertisement
पीएमसीएच प्राचार्य एसएन सिन्हा से सीधी बात
रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, डेंगू वार्ड क्यों नहीं खोला गया? जवाब: डेंगू का वार्ड तो बना है, लेकिन एमसीआइ के निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए तकनीकी कारणों से उसे शुरू नहीं किया गया. इसे शुरू कर दिया जायेगा. मरीज प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं, विकल्प के तौर पर क्या करेंगे? […]
रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, डेंगू वार्ड क्यों नहीं खोला गया?
जवाब: डेंगू का वार्ड तो बना है, लेकिन एमसीआइ के निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए तकनीकी कारणों से उसे शुरू नहीं किया गया. इसे शुरू कर दिया जायेगा.
मरीज प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं, विकल्प के तौर पर क्या करेंगे?
जवाब: मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विकल्प के तौर पर इमरजेंसी में वार्ड नं 112 में डेंगू के लिए डेडिकेटेड करेंगे. मंगलवार से ही डेंगू स्पेशल वार्ड शुरू कर दिया जायेगा. वहां बेड, मच्छरदानी समेत सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया रहेगी. इमरजेंसी में रहने के कारण मरीजों को परेशानी नहीं होगी, वहां के डाॅक्टर और सुविधाएं भी उन्हें मिलेगी.
अभी मरीजों की संख्या क्या है और इसमें कितनी बढ़ोतरी हो सकती है?
जवाब: सोमवार को सात मरीज डेंगू से पीड़ित डिटेक्ट हुए हैं. हालांकि अभी
हमारे यहां महज एक दो मरीज ही भरती हैं और कोई भी पेसेंट गंभीर रूप से बीमार नहीं है. ज्यादातर को फीवर नहीं था, 2-3 मरीज ही भरती हैं और सभी की स्थिति सामान्य है. बरसात का पानी जमा है, इससे मरीजों की संख्या बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement