27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड बनाने टीम नहीं पहुंची स्कूल, प्राचार्य करते रहे इंतजार

पटना : स्कूलों में सोमवार से आधार कार्ड बनाया जाना था. स्कूल की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी थी. स्कूल वाले दिन भर मशीन लगाये जाने का इंतजार करते रहे, लेकिन मशीन लगाने वाली कंपनी स्कूल नहीं पहुंची. वहीं कई स्कूलों में कंपनी ने सिर्फ मशीनें लगायी हैं. इस कारण पहले दिन किसी […]

पटना : स्कूलों में सोमवार से आधार कार्ड बनाया जाना था. स्कूल की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी थी. स्कूल वाले दिन भर मशीन लगाये जाने का इंतजार करते रहे, लेकिन मशीन लगाने वाली कंपनी स्कूल नहीं पहुंची. वहीं कई स्कूलों में कंपनी ने सिर्फ मशीनें लगायी हैं.
इस कारण पहले दिन किसी भी स्कूल में आधार कार्ड बनाने का काम शुरू नहीं हो सका. पटना जिले में दो फेज में आधार कार्ड बनाया जायेगा. 214 स्कूलों में आधार कार्ड बनाये जाने हैं. इसमें फर्स्ट फेज में 107 स्कूलों में आधार कार्ड बनना है. इन स्कूलों में 19 से 24 सितंबर तक आधार कार्ड बनाये जायेंगे. सेकेंड फेज का काम 26 सितंबर से 1 अक्तूबर तक होगा.
25 स्कूलों में ही लगीं मशीनें
आधार कार्ड बनाने के लिए नौ कंपनियों लगायी गयी हैं. पटना जिले के 107 स्कूलों में से सोमवार को 25 स्कूलों में ही मशीनें लगायी जा सकीं. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तक सारे स्कूलों में मशीन लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.
वहीं, जिन स्कूलों में सोमवार को मशीनें लगा दी गयी हैं, उन स्कूलों में मंगलवार से आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ था. शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों को सूचना दी गयी थी. रविवार होने के कारण आधार कार्ड के लिए मशीनें नहीं लगायी जा सकीं.
पदाधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग
जहां स्कूलों में मे आइ हेल्प यू का काउंटर खोला गया है और इसकी जिम्मेवारी शिक्षकों को दी गयी है. वहीं, जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा अलग-अलग अनुमंडल के स्कूलों की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी अलग-अलग पदाधिकारी को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें