जांच. सवालों का पुलिंदा तैयार करने में जुटा सीबीआइ, तफतीश जारी
Advertisement
लड्डन मियां से घंटों हुई पूछताछ पूर्व सांसद की बारी अगली बार
जांच. सवालों का पुलिंदा तैयार करने में जुटा सीबीआइ, तफतीश जारी इस हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से इस बार नहीं की जायेगी पूछताछ इस हत्याकांड के प्रमुख सूत्रधार लड्डन मियां से बक्सर जेल जाकर सीबीआइ ने की पूछताछ पटना : पिछले चार दिनों से बिहार में सीबीआइ की नौ सदस्यीय टीम सीवान […]
इस हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से इस बार नहीं की जायेगी पूछताछ
इस हत्याकांड के प्रमुख सूत्रधार लड्डन मियां से बक्सर जेल जाकर सीबीआइ ने की पूछताछ
पटना : पिछले चार दिनों से बिहार में सीबीआइ की नौ सदस्यीय टीम सीवान के बहुचर्चित पत्रकार राजदेव हत्याकांड की जांच करने में जुटी हुई है. चार दिनों में टीम के नौ सदस्यों ने इस हत्याकांड से जुड़े तमाम अहम पहलुओं, स्थानों और लोगों से पूछताछ कर चुकी है. सिर्फ अभी तक टीम ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन और मृतक की पत्नी समेत अन्य किसी परिजन से किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मो. शहाबुद्दीन से पूछताछ नहीं होगी. अगली बार जब टीम तमाम सवालों की फेहरिस्त के साथ आयेगी, तब पूर्व सांसद से इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर पूछताछ हो सकती है.
सोमवार को बक्सर जेल में बंद इस हत्याकांड के प्रमुख सूत्रधार लड्डन मियां से भी कई घंटों तक सीबीआइ की टीम ने गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वहां किसी को मौजूद रहने की इजाजत टीम ने नहीं दी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उससे हत्या कराने का कारण जानने की कोशिश की गयी.
लड्डन पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेहद करीबी है. इस संबंध में भी उससे पूछताछ की गयी. टीम के बुधवार (21 सितंबर) के वापस लौटने की सूचना है. एक सप्ताह में फिर वापस आने की संभावना है. सीबीआइ के पहले पांच सदस्य इस मामले में जांच करने आये, फिर दूसरे दिन चार और सदस्य इसमें जुड़ गये थे.
इस बार टीम सवालों का पुलिंदा तैयार कर रही है. ताकि अगली बार जब आये, तो तमाम संभावित लोगों से बिलकुल सटीक साक्ष्यों के साथ प्रश्न करे और दोषियों को घेर सके. इससे पहले पिछले तीन दिनों में सीवान जेल में बंद हत्या करने वाले सभी पांच शूटरों रोहित कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, विष्णु कुमार और सोनू कुमार गुप्ता से दो बार पूछताछ हो चुकी है. प्राप्त सूचना के अनुसार, इन शूटरों से तमाम पहलुओं पर पूछताछ हुई है.
हत्या के कारण, इसे अंजाम देने के तमाम तरीके से लेकर किसके इशारे से इस वारदात को अंजाम दिया गया समेत तमाम अहम सवालों पर काफी देर तक शूटरों से घंटों पूछताछ चली. इसके अलावा टीम ने सीवान में घटनास्थल स्टेशन रोड के पास मौजूद फल मार्केट तथा पत्रकार राजदेव के पैतृक गांव और उसकी पत्नी आशा देवी के स्कूल समेत अन्य स्थानों पर जाकर भी गहन मुआयना किया. परंतु, इन स्थानों पर टीम ने किसी व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की. इस बार सीबीआइ अधिकारियों ने घटना से जुड़े तमाम साक्ष्यों, सबूतों और गिरफ्तार शूटरों से बात करके पूरे वारदात की समीक्षा तैयार कर ली है. अब इसके आधार पर आगे की पूछताछ और जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement