36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी निंदा नहीं, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई हो : लालू

कश्मीर में आतंकी हमले से हर कोई दुखी नमो की गलत नीति के कारण हाथ से निकलता जा रहा है कश्मीर पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी की गलत नीति के कारण कश्मीर हाथ से निकलता जा रहा है. कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए […]

कश्मीर में आतंकी हमले से हर कोई दुखी
नमो की गलत नीति के कारण हाथ से निकलता जा रहा है कश्मीर
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी की गलत नीति के कारण कश्मीर हाथ से निकलता जा रहा है. कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि हम उनके और उनके परिवार के प्रति शीश झुकाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी हर मोर्चे पर विफल साबित हुए हैं. कश्मीर में आतंकी हमले में 17 जवानों की शहादत पर राजद प्रमुख ने कहा कि कड़ी निंदा नहीं, कड़ी कार्रवाई कीजिए. रविवार को ट्विट कर उन्होंने कहा है कि अब बोलने से काम नहीं चलेगा. उनको जवाब दीजिए. यह राजनीति नहीं देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा का मामला है.
प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी पर लालू प्रसाद ने कहा कि हम बेवकूफ नहीं हैं. लालू को चढ़ा रहा है सब. पूछता है कौन पीएम का उम्मीदवार होगा? गोछे कटहल, ओठे तेल वाली बात है. सीपी ठाकुर का भी हाल शत्रुघ्न सिन्हा वाला कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राजनीति है, जब आपकी पारी आयेगी तो बात कीजियेगा. लेकिन पारी आयेगी कहां से. प्रसाद ने कहा कि हमने स्पष्ट कहा है कि इस पद के लिए सभी योग्य हैं. राहुल गांधी के पीएम पद की उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि अभी राहुल के नाम का कांग्रेस ने एलान नहीं किया है.
जवानों के शहीद होने पर राज्यपाल भी दुखी
पटना. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर के उड़ी स्थित आर्मी बेस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि जवानों ने देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है. उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों के वीरतापूर्ण प्राणोत्सर्ग से देश गौरवान्वित हुआ है.
राष्ट्रीय सुरक्षा पर समझौता नहीं हो : तेजस्वी : पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कश्मीर में भारतीय सेना पर हुए हमले में 17 जवानों के शहीद होने से दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं हो.
पाक को उसी के अंदाज में देना होगा जवाब: सीपी ठाकुर : पटना. भाजपा सांसद डाॅ सीपी ठाकुर ने जम्मू.कश्मीर में हुए आत्मघाती हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आक्रामक रूप में काम कर रहा है, इसलिए अब हमें भी उसी अंदाज में जवाब देना होगा. डाॅ ठाकुर ने कहा अब कड़ी कार्रवाई का समय आ गया है.
कांग्रेस ने भी की निंदा : पटना. प्रदेश कांग्रेस ने कश्मीर के उड़ी में सैन्य छावनी पर आतंकी हमले की निंदा की है. प्रदेश प्रवक्ता एचके वर्मा ने शहीदों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि यह आतंकी हमला देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न चिह्न है. उन्होंने केंद्र से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें