35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में रोगी को अनावश्यक रखनेवालों के खिलाफ बने कानून

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को डॉक्टर के सम्मान समारोह में डॉक्टरों को खूब खरी-खोटी सुनायी. कहा, कि जब रोग समझ नहीं आये, तो रोगी को तुरंत दूसरी जगह रेफर कर दीजिए. जानकारी रहती नहीं है और अनावश्यक रोगी को डिटेन किया जाता है. ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए कानून बने. […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को डॉक्टर के सम्मान समारोह में डॉक्टरों को खूब खरी-खोटी सुनायी. कहा, कि जब रोग समझ नहीं आये, तो रोगी को तुरंत दूसरी जगह रेफर कर दीजिए.
जानकारी रहती नहीं है और अनावश्यक रोगी को डिटेन किया जाता है. ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए कानून बने. एक निजी चैनल द्वारा आयोजित समारोह में लालू प्रसाद मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि मैं बारीकी से मेडिकल प्रोफेशन को जानता हूं. मैं इसमें छेड़छाड़ नहीं करना चाहता हूं. समाज में डॉक्टर का स्थान भगवान का है. रोगियों से भगवान वाला व्यवहार कीजिए. अच्छे लोगों की बदनामी हो रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में गिरावट आयी है.
जब कोई भगवान ही हड़ताल पर चला जायेगा, तो कैसे होगा? रोगी बाहर से आता है. परेशानी में वह डॉक्टर को कभी अपशब्द कह देता है. आप बरदाश्त करते हैं. आपको बरदाश्त करना भी चाहिए. अनावश्यक हड़ताल पर नहीं जाना चाहिए. लालू प्रसाद ने आइएमए का नाम लिए बगैर कहा कि हम गांधी मैदान के एक कोना वाले डॉक्टर से अनुरोध कर रहे हैं कि कहा कि गलत लोगों को पक्ष नहीं लीजिए. डॉ मंजूगीता तो बिना कहे-सुने ही आंदोलन में कूद जाती हैं.
डॉक्टरों से जैपनीज इनसेफ्लाइटिस की जांच और इलाज के लिए काम करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नौनिहाल मर जाते हैं और हमलोग कुछ कर नहीं पाते हैं. डॉक्टरों से मेडिकल के क्षेत्र में बिहार के मान- सम्मान वापस लाने का अनुरोध करते हुए लालू ने कहा कि कोई डॉक्टर किडनी ही निकाल लेता है. पूछने पर कहता है कि नहीं किडनी निकालते, तो मर जायेगा. तो किडनी निकालने के बाद रोगी बचा कहां? उन्होंने कहा कि बाइपास रोड में कुकुरमुत्ता की तरह नर्सिंग होम खुल गये हैं. एंबुलेंस वाले से टैग हो गया है. रोगी के नाम में पाइप लगाने के बाद डॉक्टर को खोजता है.
पीएमसीएच के पुराने दिनों की पहचान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा है कि इसे विश्वस्तरीय बनाया जायेगा. राज्य में नये-नये मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. हम तो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के खिलाफ हैं. नया खुलेगा, तो पुराने कॉलेज वालों को नौकरी कहां मिलेगी.
इस मौके पर लालू प्रसाद ने 18 डॉक्टरों को हेल्दी लिविंग एवार्ड से सम्मानित किया. इनमें चर्चित सर्जन डाॅ ए हई, एचआइवी पर काम करनेवाले आयुर्वेद के डाॅ अनिल कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ एके जायसवाल, न्यूरो के डॉ विनय कारक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ एचएन दिवाकर, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ मनीषा सिंह, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रभात कुमार, डाॅ राजीव रंजन, किडनी रोग विशेषज्ञ डाॅ सत्यजीत कुमार सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ शांति राय, डाॅ एसएन आर्या, गेस्ट्रो के डाॅ विजय प्रकाश, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ सुभाष प्रसाद, डाॅ अजीत पोद्दार, डॉ सुनील कुमार सिन्हा, आइजीआइएमएस के डाॅ हरिहर दीक्षित, डाॅ स्वाति, आइजीआइएमएस के डाॅ विजय कुमार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें