Advertisement
पीएमसीएच में जरूरत की दवाएं भी हो गयीं खत्म
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों मरीजों को दवाओं की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. यहां जरूरत की दवाएं भी खत्म हो चुकी हैं. हालत यह है कि यहां के ओपीडी में 36 प्रकार की जगह 13 प्रकार की दवाएं ही उपलब्ध हैं. ऐसे में मरीजों को बाजार से दवाएं खरीदनी […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों मरीजों को दवाओं की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. यहां जरूरत की दवाएं भी खत्म हो चुकी हैं. हालत यह है कि यहां के ओपीडी में 36 प्रकार की जगह 13 प्रकार की दवाएं ही उपलब्ध हैं. ऐसे में मरीजों को बाजार से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं. खासकर ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की घोर कमी है. यह समस्या बीएमएसआइसीएल के दवा सप्लाई न करने और स्थानीय दवा की खरीद नहीं होने से हुई है.
पीएमसीएच की ओपीडी में रोज दो हजार मरीज आते हैं. सबसे अधिक मेडिसिन, हड्डी रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में मरीजों की संख्या होती है. इन विभागों में ही दवा की अधिक खपत है. वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में स्थानीय तौर पर दवाएं खरीदी जा रही हैं. बीएमआइसीएल की ओर से सप्लाई नहीं होने के चलते यह परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement