27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकर्स गिरोह के सदस्यों को थाने में देनी होगी हाजिरी

पटना. बाइकर्स गिरोह के सदस्यों को प्रतिदिन थाने में हाजिरी देनी होगी. उनके खिलाफ 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई होगी और किसी केस में वांटेड हैं, तो जेल भी भेजा जायेगा. पुलिस ने करीब 150 बाइकर्स गैंग के सदस्यों की सूची तैयार की है और उनके घर के पते पर टीम पहुंच रही है. पुलिस […]

पटना. बाइकर्स गिरोह के सदस्यों को प्रतिदिन थाने में हाजिरी देनी होगी. उनके खिलाफ 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई होगी और किसी केस में वांटेड हैं, तो जेल भी भेजा जायेगा.
पुलिस ने करीब 150 बाइकर्स गैंग के सदस्यों की सूची तैयार की है और उनके घर के पते पर टीम पहुंच रही है. पुलिस ने शहर में सक्रिय माइंस, रॉकर्स, किंग्स ऑफ पटना, हॉर्लिक्स, ब्लेड, टाइगर द किलर, हंटर व आफत गैंग के सदस्यों की सूची तैयार की है. सबसे ज्यादा शास्त्री नगर, बुद्धा कॉलोनी व पाटलिपुत्रा थाने में रहनेवाले युवक इस गैंग में शामिल हैं.
किंग्स आॅफ पटना के सरगना के रूप में फुलवारीशरीफ के मानिश व दानिश मल्लिक का नाम पुलिस के सामने आया है. इन दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोशिश की. लेकिन, सफलता नहीं मिली. अब पुलिस गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगी. पुलिस अब कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया की ओर बढ़ेगी. इन दोनों पर हाल में ही एक युवक को नंगा कर पीटने के मामले में पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया था. इसके साथ ही कई घटनाओं में किंग्स ऑफ पटना के युवकों के शामिल होने की बात पुलिस के अनुसंधान में आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें