Advertisement
राहत वितरण में गड़बड़ी को लेकर धरने पर बैठे विधायक
बख्तियारपुर : बाढ़पीड़ितों के बीच आधे-अधूरे ढंग दे राहत व सहायता राशि वितरण के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने प्रखंड परिसर में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना दिया . वहीं, स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए […]
बख्तियारपुर : बाढ़पीड़ितों के बीच आधे-अधूरे ढंग दे राहत व सहायता राशि वितरण के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने प्रखंड परिसर में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना दिया . वहीं, स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप मढ़ते हुए कहा कि जहां कुछ पंचायतों में अधिकतर बाढ़पीड़ितों को राहत व सहायता राशि से वंचित कर दिया है वहीं, करनौती, हिदायातपुर, सैदपुर, चंपापुर व विधिपुर नरौली के बाढ़पीड़ितों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर प्रत्येक बाढ़पीड़ित को राहत व सहायता राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी, तो हम प्रखंड मुख्यालय पर आमरण अनशन करेंगे.
टकराव होते -होते बचा
एक ही साथ एक ही स्थल पर दो -दो धरना दिये जाने से प्रखंड परिसर में दिन भर असहज स्थिति बनी रही . इस दौरान दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हुई, पर विधायक ने स्थिति को संभाल लिया़ इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवाकर दीनबंधु ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी धरना की अनुमति नहीं मांगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement