पटना : सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों के साथ नेताओं की तस्वीर का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. आज इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो फोटो शेयर की है. इन फोटो में भाजपा के दो नेता नजर आ रहे हैं.
पहले फोटो में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद नजर आ रहे हैं जिनके बगल में इकबाल शेख खड़ा है जिसे तेज प्रताप के द्वारा मर्डरर की संज्ञा दी गई है और बताया है कि वह एक पत्रकार के बेटे की हत्या में शामिल है.
पत्रकार पुत्र को गोलियों से छलनी करने वाला
फरार आरोपी इक़बाल कानूनमंत्री रविशंकर व पूर्व बीजेपी अध्यक्ष का करीबी है pic.twitter.com/HkJYrhfWkT— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2016
वहीं दूसरे फोटो में तेजस्वी यादव ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ उसी शख्स की तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लिखा है कि पत्रकार पुत्र को गोलियों से छलनी करने वाला फरार आरोपी इक़बाल कानूनमंत्री रविशंकर व पूर्व बीजेपी अध्यक्ष का करीबी है…
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी मोहम्मद कैफ की एक नई तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के साथ नजर आ रहा था. इस खबर के बाद तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके साथ हजारों लोग फोटो खिंचवाते हैं… वह सबको नहीं जानते…
Central Min Ravi Shankar Prasad Ji with notorious Murderer (Iqbal Shaikh) of Journalist's son. pic.twitter.com/qiyQ3hZTgV
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2016
गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ पर बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का आरोप है. इससे पहले मोहम्मद कैफ को बिहार के बाहुबली शहाबुद्दीन के साथ देखा गया था. कैफ 10 सितंबर को शहाबुद्दीन की रिहाई के वक्त साथ देखा गया था. जिस वक्त शहाबुद्दीन मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तब कैफ वहीं खड़ा था.