27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी में बिहार आयेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड

नीतीश ने की शरद यादव से मुलाकात, बिहार पर हुई चर्चा पटना : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अगले साल जनवरी में बिहार आयेंगे. बिहार यात्रा के दौरान वे नालंदा और बोध गया की यात्रा करेंगे. शुक्रवार को नयी दिल्ली पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करीब पैंतालीस मिनट तक […]

नीतीश ने की शरद यादव से मुलाकात, बिहार पर हुई चर्चा
पटना : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अगले साल जनवरी में बिहार आयेंगे. बिहार यात्रा के दौरान वे नालंदा और बोध गया की यात्रा करेंगे. शुक्रवार को नयी दिल्ली पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करीब पैंतालीस मिनट तक हुई भेंट में यह तय हुआ.
मुख्यमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री से पटना और गया से काठमांडू की विमान सेवा तथा पटना से लुंबिनी को जोड़ने का अनुरोध किया. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मसले पर नेपाल और भारत के बीच सहमति बन जायेगी. इसके पहले नेपाल के दूतावास जाकर नीतीश कुमार ने प्रचंड से मुलाकात की और उन्हें बिहार आने का न्योता दिया. उनके साथ जदयू नेता केसी त्यागी और पवन वर्मा भी मौजूद थे. दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात किया और बिहार व देश की राजनीतिक हालात पर चर्चा की.
प्रचंड से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने बताया कि भारत और नेपाल के बीच कई ऐसे विषय हैं जिस पर भारत के प्रधान मंत्री राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत करेंगे. परन्तु, नेपाल से कई ऐसी नदियां है जो बिहार होकर गुजरती हैं. उन्होंने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ कोसी, गंडक, बागमती आदि उससे संबंधित परेशानियों पर चर्चा हुई.
बिहार की एक लंबी सीमा है जो बिहार से मिलती हैं और इस कारण हमारे बीच आत्मीय संबंध हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रचंड के नेपाल के प्रधान मंत्री बनने पर उन्हें बेहद खुशी हुई है. उनसे पहले भी जब वे प्रधानमंत्री बने थे तो उनसे मुलाकात हुई थी. उन्होंने अपनी नेपाल और जब मैं नेपाल गया था तब भी उनसे मुलाकात हुई थी. अब जब वे पुन: प्रधान मंत्री बने और भारत आये हैं तो उनसे मिलने आया हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें