Advertisement
चीफ पोस्ट मास्टर को शराब केस में फंसाने की साजिश
पटना : जीपीओ में दलाली करने पर प्रतिबंध लगाने पर चीफ पोस्टमास्टर अभिजीत भट्टाचार्या को शराब के केस में फंसाने की साजिश रची गयी थी. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा की टीम ने साजिशकर्ता अमरेंद्र पाल को पकड़ लिया. उसके पास से उक्त […]
पटना : जीपीओ में दलाली करने पर प्रतिबंध लगाने पर चीफ पोस्टमास्टर अभिजीत भट्टाचार्या को शराब के केस में फंसाने की साजिश रची गयी थी. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा की टीम ने साजिशकर्ता अमरेंद्र पाल को पकड़ लिया. उसके पास से उक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है, जिससे उसने डीजी कंट्रोल के फोन नंबर 2205534 पर चीफ पोस्टमास्टर के खिलाफ शराब रखने की गलत सूचना दी थी. साजिशकर्ता धनरूआ के गुरबलचक निवासी निवासी अमरेंद्र पाल शास्त्रीनगर इलाके में किराये का फ्लैट लेकर रहता है.
उसकी पत्नी वसुधा सिन्हा श्रीकृष्णापुरी पोस्टऑफिस में पोस्टल असिस्टेंट है. अमरेंद्र के खिलाफ एसकेपुरी थाने के दारोगा नागेंद्र पाल के बयान पर केस दर्ज किया गया था. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस से हाथापाई कर ली और हड़काने का भी काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी एक न चली. पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आयी.
दलाली पर रोक, तो रची साजिश
बताया जाता है कि अमरेंद्र पाल जीपीओ में अवैध रूप से टिकट बेचता था और दलाली का धंधा करता था. इसी बीच वहां के चीफ पोस्टमास्टर अभिजीत भट्टाचार्या ने दलालों पर प्रतिबंध लगा दिया और जीपीओ के अंदर प्रवेश करने पर भी कड़ाई से रोक लगा दी. इसके कारण अमरेंद्र बेरोजगार हो गया और उसने चीफ पोस्टमास्टर के घर पर शराब की खाली बोतल फेंक कर फंसाने की साजिश की. उसने छह सितंबर की देर रात डीजी कंट्रोल के नंबर पर फोन कर बताया कि श्रीकृष्णापुरी इ 84 में रहने वाले अभिजीत भट्टाचार्या के घर में शराब की बोतल है.
पुलिस ने वहां छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला. इस छापेमारी का मकान मालिक व अभिजीत भट्टाचार्या ने काफी विरोध किया, जिसके कारण पुलिस की फजीहत हो गयी. इसके बाद पुलिस ने उक्त मोबाइल फोन का कॉल डिटेल निकाला, जिससे गलत सूचना दी गयी थी. सत्यापन होने के बाद अमरेंद्र को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन नहीं मिला. इसके बाद उसके श्रीकृष्णापुरी इलाके में होने की सूचना मिली, तो पुलिस ने पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement