Advertisement
प्रिंटिंग रिबन ले गया विभाग डीएल व आरसी का काम रुका
पटना : जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन स्मार्ट कार्ड का काम प्रिंटिंग रिबन न होने की वजह से रोक दिया गया है. कार्यालय में उपलब्ध सभी प्रिंटिंग रिबन परिवहन विभाग ले गया, जिससे सभी स्मार्ट कार्ड प्रिंटिंग मशीनें बंद पड़ी हैं. पिछले दस दिनों से आवेदक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, […]
पटना : जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन स्मार्ट कार्ड का काम प्रिंटिंग रिबन न होने की वजह से रोक दिया गया है. कार्यालय में उपलब्ध सभी प्रिंटिंग रिबन परिवहन विभाग ले गया, जिससे सभी स्मार्ट कार्ड प्रिंटिंग मशीनें बंद पड़ी हैं. पिछले दस दिनों से आवेदक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. रोज सैंकड़ों आवेदक कार्यालय पहुंच रहे हैं. उन्हें समझा-बुझाकर कुछ दिनों बाद आने को कहा जा रहा है. कई दफा आवेदक उग्र भी हो रहे हैं.
जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा ने कहा कि विभाग को रिबन शॉटेज के बारे में जानकारी भेज दी गयी है. परेशानियों से अवगत करा दिया गया है. संभवत: एक-दो दिन में प्रिंटिंग रिबन प्राप्त हो जायेगा.
इसके बाद आरसी और
डीएल का काम शुरू कर दिया जायेगा. प्रिंटिंग का काम रुकने से बैकलॉग
की संख्या बढ़ रही है. पहले से भी कार्यालय पर बैकलॉग का अच्छा खासा बोझ है. कार्यालय में लोक सेवा का अधिकार अधिनियम की खिल्ली उड़ायी जा रही है. आरसी और डीएल समय पर लोगों को प्राप्त नहीं हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement