Advertisement
विरोध के बीच हटा अतिक्रमण
पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा से लेकर मच्छरहट्टा जनता होटल के बीच तक गुरुवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल टीम को विरोध व तनातनी का भी सामना मच्छरहट्टा मंडी में करना पड़ा. सड़कों को घेर दुकानदारी कर रहे लोगों के सामानों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हुई, […]
पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा से लेकर मच्छरहट्टा जनता होटल के बीच तक गुरुवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल टीम को विरोध व तनातनी का भी सामना मच्छरहट्टा मंडी में करना पड़ा. सड़कों को घेर दुकानदारी कर रहे लोगों के सामानों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हुई, तो लोगों ने विरोध कर दिया. हालांकि, हंगामे के बीच सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों ने प्लास्टिक की 15 कुरसियां, दो ठेले,आठ कार्टन में रखे दो जगहों से खिलौने, तीन बोरा सर्फ आदि सामान जब्त किये.
टीम ने विरोध व हंगामे के बीच 5100 रुपये जुर्माने के रूप में दुकानदारों से वसूले. दंडाधिकारी व मुख्य सफाई निरीक्षक की मानें, तो जब्त किये गये एक ट्रैक्टर सामान को निगम कार्यालय लाया गया. इन सामान को जुर्माना भरने के बाद लौटा दिया जायेगा. शुक्रवार को टीम की ओर से मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में व शनिवार को चौक थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement