दानापुर : चोरों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा में तीन घरों से ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी उमेश कुमार सिंह,आनंद सिंह व मनोज राम ने मामला दर्ज कराया है. घटना के बारे उमेश ने बताया कि बुधवार की रात साढ़े बारह बजे टीवी देख कर दूसरे कमरे में सोने चला गया था.
चोरों ने अलमारी तोड़ कर बीस हजार रुपये व दो लाख के सोने-चांदी के जेवरात व कीमती सामान चुरा लिये थे. मेरे चचेरा भाई आनंद सिंह के घर से चोरों ने मोबाइल चुरा लिया. चोरों ने दूसरे कमरे में सो रही मेरी पत्नी व बच्चों को स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया था. वहीं,चोरों ने मनोज के घर में घुस कर सूटकेस तोड़ दिया और ग्यारह सौ रुपये निकल कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष विकास चंद यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.