पटना : नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्षी भाजपा ने आज आरोप लगाया कि वह मोहम्मद शहाबुद्दीन को मिली जमानत को चुनौती देने के नाम पर नौटंकी कर रही है. इसके साथ ही भाजपा ने राजद के बाहुबली नेता के खिलाफ विभिन्न मामलों की सुनवाई की स्थिति को सार्वजनिक किये जाने को चुनौती दी. पार्टी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजीव रोशन की हत्या के मामले में मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत को चुनौती देने के नाम पर विभिन्न बयानों के जरिये सरकार नौटंकी कर रही है.
राजीव रोशन अपने दो भाइयों की तेजाब से नहलाकर हत्या का गवाह था. भाजपा ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आज जिला मुख्यालयों में धरना दिया. बिहार भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर कल धिक्कार दिवस मनाएगी. सुशील मोदी ने यहां एक एक बयान में कहा कि शहाबुद्दीन को जमानत मिली क्योंकि राज्य सरकार ने जमानत याचिका का विरोध करने के लिए कोई वरिष्ठ वकील नहीं नियुक्त किया.