पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर पैदा हुई परिस्थितियों पर एक बार और अपनी ओर से डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास करते हुए अपनी सफाई दी है. लालू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहाबुद्दीन के बयान को लेकर चल रहे विवाद को यही खत्म किया जाये. उन्होंने कहा कि हमारे दिमाग में कोई भी विवाद नहीं है. लालू ने स्पष्ट कहा कि अन्यथा विवाद खड़ा किया जा रहा है. पास्ट इज पास्ट और पास्ट लौट कर नहीं आयेगा. लालू ने अपील की कि वर्तमान को एंजॉय करें.
कुछ लोग झगड़ा लगाने में लगे हैं-लालू
लालू ने पत्रकारों से कहा कि महागंठबंधन की सरकार बेवकूफी में नहीं बनी है. लालू ने स्पष्ट कहा कि कुछ लोग व्याकुल हैं लड़वाने के लिये. लालू ने कहा कि यह सरकार नीतीश कुमार की नहीं है. यह सरकार महागंठबंधन की सरकार है. बिहार में महागंठबंधन की सरकार है और नीतीश कुमार हमलोगों के सरदार हैं. लालू ने निर्देशात्मक अंदाज में उन नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा जो बयान पर बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर बोलें. लालू ने कहा कि नियम बनाएं हैं कि तीनों दल के प्रदेश अध्यक्ष मिलकर प्रेस वार्ता करें. उन्होंने कहा कि ग्रिवांस सेल भी बना देंगे, जो कहना होगा कहें.
लालू ने एनडीए पर किया हमला
लालू ने कहा कि बीजेपी को लाभ हुआ है. नेता नीतीश कुमार को बनाएं हैं हमलोग. इस देश में सब मास लीडर है. कोई कम नहीं है. बेवजह बिना जानकारी के अभाव में जलील नहीं करना चाहिए. एनडीए के लोगों का शहाबुद्दीन ही एजेंडा है. लालू से पत्रकारों ने पूछा कि दोनों दलों की क्या दूरी बढ़ी है तो उसपर जवाब देते हुए लालू ने कहा कि हम यहां बैठे हैं तो किस तरह से दूरी बढ़ेगी. नीतीश आते हैं तो और भी दुरुस्त किया जायेगा.