Advertisement
आज से हार्डिंग रोड होकर ही जा सकेंगे सरदार पटेल मार्ग
पुल निर्माण आगे बढ़ा, अब वाहनों को तय करनी होगी अधिक दूरी पटना : आर ब्लॉक फाटक स्थित पेट्रोल पंप के पास चल रहे पुल निर्माण कार्य को विस्तार दिया गया है. इसे सप्तमूर्ति की ओर बढ़ाया गया है. इसी के मद्देनजर बुधवार को भिखारी ठाकुर पुल के नीच से सप्तमूर्ति तक एक फ्लैंक पूरी […]
पुल निर्माण आगे बढ़ा, अब वाहनों को तय करनी होगी अधिक दूरी
पटना : आर ब्लॉक फाटक स्थित पेट्रोल पंप के पास चल रहे पुल निर्माण कार्य को विस्तार दिया गया है. इसे सप्तमूर्ति की ओर बढ़ाया गया है. इसी के मद्देनजर बुधवार को भिखारी ठाकुर पुल के नीच से सप्तमूर्ति तक एक फ्लैंक पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया. अब आर ब्लॉक से सरदार पटेल मार्ग जानेवाले वाहनों को अधिक दूरी तय करना होगी. वाहनों को डायवर्टेड रूट से जाना होगा.
क्या है नया रूट : ऑर ब्लॉक से सरदार पटेल मार्ग की ओर जाने के लिए अब यात्रियों को थोड़ा घूमना होगा. गाड़ियों को अब भिखारी ठाकुर पुल के नीचे से गुजरने के बजाय अब अधिवेशन भवन की ओर जाना होगा. वहां से यू-टर्न लेते हुए विधानसभा से नया सचिवालय की ओर जा सकेंगे. वहीं, सरदार पटेल मार्ग की ओर से हार्डिंग रोड के लिए रूट में बदलाव नहीं किया गया है.
बैरिकेडिंग किये गये एरिया में पुल के फाउंडेशन का काम शुरू कर दिया गया है. यह काम महीनों से चल सकता है. पुल का सब स्ट्रक्चर का काम 2018 तक चलेगा. ऐसे में अगले तीन साल तक यह रूट कमोबेश प्रभावित रह सकता है.
सुरक्षा के लिए उठाया गया है यह कदम
पुल निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया गया है. एक फ्लैंक को आमलोगों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है. काम तय समयसीमा के अंदर किया जायेगा. जैसे-जैसे काम पूरा होता जायेगा, बैरिकेडिंग एरिया भी कम किया जायेगा.
गिरीश नारायण सिंह, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement