28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक लगवाएं सेटटॉप बॉक्स नहीं तो बंद हो जायेगा केबल

परेशानी. 30 तक पूरा होना है डिजिटलाइजेशन का काम पटना : पटना ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल ऑपरेटरों के जरिये केबल देखनेवाले लोगों के लिए बुरी खबर है. अगर उन्होंने 30 सितंबर तक अपने घर में सेटटॉप बॉक्स नहीं लगवाया, तो उनके केबल का प्रसारण बंद हो जायेगा. केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक समूचे बिहार […]

परेशानी. 30 तक पूरा होना है डिजिटलाइजेशन का काम
पटना : पटना ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल ऑपरेटरों के जरिये केबल देखनेवाले लोगों के लिए बुरी खबर है. अगर उन्होंने 30 सितंबर तक अपने घर में सेटटॉप बॉक्स नहीं लगवाया, तो उनके केबल का प्रसारण बंद हो जायेगा. केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक समूचे बिहार में डिजिटलाइजेशन का लक्ष्य रखा है़ लेकिन, नगर पर्षद व नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए यह अवधि मात्र 30 सितंबर तक ही है. ऐसे में एनॉलॉग प्रसारण बंद होने से सेटटॉप बॉक्स विहिन घरों में केबल प्रसारण ठप पड़ सकता है.
दानापुर से मोकामा तक होगा बाधित : पटना शहरी क्षेत्र नगर निगम में आता है, जहां पर केबल डिजिटलाइजेशन का काम काफी पहले ही पूरा कर लिया गया है. लेकिन, नगर पर्षद व नगर पंचायत क्षेत्रों में बड़ी आबादी है, जो अभी भी वायर के जरिये केबल के एनॉलॉग प्रसारण का लाभ उठा रही है.
ऐसे में दानापुर, फुलवारीशरीफ, खगौल, बाढ़, मसौढ़ी, मोकामा व बख्तियारपुर नगर पर्षद, जबकि फतुहा, मनेर व विक्रम नगर पंचायतों में लाखों की आबादी को 30 सितंबर तक सेटटॉप बॉक्स लगा लेना होगा. सिटी मौर्या के निदेशक आरके दीक्षित ने बताया कि पटना के शहरी क्षेत्रों में मुख्य रूप से चार केबल नेटवर्क कंपनियां काम कर रही है. इनमें सिटी मौर्या, जीटीपीएल, डेन केबल तथा दर्श शामिल हैं.
इसके अलावा छोटे-छोटे केबल नेटवर्क काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पटना में तो डिजिटलाइजेशन का काम पहले ही पूरा हो चुका है. आसपास के इलाकों में डिजिटलाइजेशन का काम भी अंतिम चरण में है. श्री दीक्षित ने बताया कि बाजार में अलग-अलग प्रकार के सेटटॉप बाॅक्स उपलब्ध है. सिटी मौर्या का सेटटॉप बाक्स 1250 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा उपभोक्ताओं को सौ रुपये फिटिंग के लिए अलग से भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि अगले माह से शुल्क में दस से बीस फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर तक पटना में करीब बीस लाख उपभोक्ताओं के घरों में बाॅॅक्स लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सेटटॉप बॉक्स लगाने का मकसद है कि आप जो चाहें, वहीं चैनल देखें. सेटटॉप बॉक्स लगाने के बाद लोगों को हर टीवी के लिए अलग से शुल्क चुकाना होगा. सेटटॉप बॉक्स केबल आॅपरेटरों की ओर से लगाये जायेंगे.
इसके अलावा लोग बाजार में बिक रहे डीटीएच भी खरीद सकते हैं.
केबल ऑपरेटर ले रहे मनमाना शुल्क
मिली जानकारी के अनुसार केबल ऑपरेटर मनमानी से सेटटॉप बॉक्स की कीमत वसूल रहे हैं. अपने फायदे के लिए कहीं पर 1400 रुपये में, तो कहीं 1200 में सेटटॉप बॉक्स लगाये जा रहे हैं, जहां कम कीमत पर सेटटॉप बाक्स लगा रहे हैं, वहां किराया ज्यादा ले रहे हैं.
बाजार में उपलब्ध डीटीएच : टाटा स्काई ‍~ 1800 से 2070, एयरटेल 1500 से 1800, डीटीएच 1000 से 1500, विडियोकोन 1800 से 2200 , डिश टीवी 1500 से 1800 तक के रेंज में उपलब्ध है. अापको तय करना है कि सेटटॉप बाॅक्स साधारण ले या एचडी.
रिचार्ज : सेटटॉप बाॅक्स लगाने के बाद आपको मनचाहा टीवी चैनल देखने के लिए अपने बजट के अनुसार पैकेज ले सकते है. इसमें कोई बाध्यता नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें