Advertisement
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने बकरीद की दी बधाई
पटना. राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बकरीद के मौके पर सभी बिहारवासियों को मुबारकबाद दी है. अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि बकरीद त्याग और बलिदान के लिए प्रेरित करने वाला त्योहार है, जो मानव जीवन में सद्भावना, प्रेम और सहिष्णुता की भावना जागृत करता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने […]
पटना. राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बकरीद के मौके पर सभी बिहारवासियों को मुबारकबाद दी है. अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि बकरीद त्याग और बलिदान के लिए प्रेरित करने वाला त्योहार है, जो मानव जीवन में सद्भावना, प्रेम और सहिष्णुता की भावना जागृत करता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार ईश्वर में असीम आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी जाने के लिए तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी ने बकरीद की दी शुभकामनाएं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने राज्य के मुस्लिम समुदाय की जनता को इद–उल–अजहा की बधाई व शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार बलिदान व समर्पण का पर्व है. राज्य के सभी धर्म व संप्रदाय के लोग इसे आपसी प्रेम व सौहार्द के वातावरण में मनायेंगे.
लालू प्रसाद ने दी ईद उल अजहा की बधाई
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राज्य और देशवासियों को ईद उल अजहा की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि खुदा से दुआ है की खुदा आपकी कुर्बनी को कबूल करे जो लोग हज के लिये गये हैं, खुदा उनके हज को कबूल ए मकबूल करें.
लालू ने देश और राज्यवासियों से अपील किया है कि इस महान त्योहार को मेल-जोल और भाई चारा के वातावरण में मिल जुल कर मनायें. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा संसद मीसा भारती, उपमुख्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement