Advertisement
प्रशासन पर रोड़ेबाजी, लाठीचार्ज
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ करबला मोड़ के पास बोचाचक में जमीन दखल कराने गयी प्रशासन की टीम पर रोड़ेबाजी की गयी और खदेड़ दिया गया. करीब 30-35 वर्षों से दो पक्षों में जमीन का विवाद चला आ रहा हैं. बोचाचक निवासी चमेली देवी, पति वृजनंदन साव और नोहसा निवासी देवेंद्र पंडित के बीच एक ही जमीन […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ करबला मोड़ के पास बोचाचक में जमीन दखल कराने गयी प्रशासन की टीम पर रोड़ेबाजी की गयी और खदेड़ दिया गया. करीब 30-35 वर्षों से दो पक्षों में जमीन का विवाद चला आ रहा हैं. बोचाचक निवासी चमेली देवी, पति वृजनंदन साव और नोहसा निवासी देवेंद्र पंडित के बीच एक ही जमीन पर दावा किया जा रहा था. हाल में देवेंद्र पंडित को निचली अदालत से डिग्री मिली.
इसके बाद कोर्ट से दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय के नेतृत्व में प्रशासन की टीम जमीन की दखल कब्जा कराने पहुंची. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गये और प्रशासन की टीम पर रोड़ेबाजी होने लगी. बाद में पुलिस बल की मदद से लाठीचार्ज कर हालत को संभाला गया. चमेली देवी, मनोज साव, जितेंद्र साव, सत्येंद्र, अनिल, हेमंती देवी व गुड़िया देवी जख्मी हो गये. अजय साव के बेटे सुनील साव ने बताया की देवेंद्र पंडित ने वह जमीन नया टोला के एक व्यक्ति मो अाजम से बेच दिया.
प्रशासन की मदद से आये दूसरे पक्षों के लोगों ने घर के महिलाओं और सभी सदस्यों को बुरी तरह पीटा और सड़क पर फेंक दिया. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह एकतरफा कार्रवाई करते हुए कब्जा दिलाने में लगी रही. सुनील ने बताया कि इस मामले में अपील कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है. इसी महीने सुनवाई होनी है. प्रशासन ने हमारे पक्ष की एक नहीं सुनी और जबरन दखल कर मकान में ताला लगा दिया. इससे चमेली देवी का पूरा परिवार सड़क पर आ गया. हालात तनावपूर्ण बना हुआ है और एहतियातन प्रशासन ने वहां फोर्स तैनात कर रखा हैं.
दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए दखल कब्जा कर जमीन पर बने मकान में ताला लगा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement