35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 शहरों से आगे निकलेंगे, तभी पटना हो पायेगा स्मार्ट

योजना के ड्राफ्ट के साथ पुख्ता वित्तीय प्लान करना होगा तैयार तीसरे लिस्ट में पचास शहर, तीस का ही होगा चयन पटना : पटना को स्मार्ट सिटी बनने की राह आसान नहीं है. ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर स्मार्ट सिटी की केवल योजनाओं की तैयार करनी है और हमारा चयन हो […]

योजना के ड्राफ्ट के साथ पुख्ता वित्तीय प्लान करना होगा तैयार
तीसरे लिस्ट में पचास शहर, तीस का ही
होगा चयन
पटना : पटना को स्मार्ट सिटी बनने की राह आसान नहीं है. ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर स्मार्ट सिटी की केवल योजनाओं की तैयार करनी है और हमारा चयन हो जायेगा. शहर का चयन तीसरी लिस्ट में होनी है.
इसमें पहले से 13 शहर और दूसरी लिस्ट के छंटे हुए शहर होंगे. 50 शहरों में से पटना का चुनाव होगा. हालांकि, स्मार्ट सिटी की पहली लिस्ट में 33 शहर सेलेक्ट हुए हैं. और दूसरी लिस्ट में संभावित रूप से 40 शहरों का चयन होगा. ऐसे में 70 से 73 शहर पहली और दूसरी लिस्ट में तय है. अब स्मार्ट सिटी के सौ शहर में से तीसरी लिस्ट में 30 शहरों को लेना है. ऐसे में पटना को लगभग 20 शहरों को पीछे छोड़ना होगा. तभी स्मार्ट सिटी में राजधानी का चयन होगा.
पुख्ता फाइनेंशियल प्लान, तभी होगा चयन : सब कुछ तैयार हो जाने के बाद अगर नगर निगम केंद्र को अपना प्रोपाेजल भेज दे और राजधानी का चयन बिल्कुल हो जाये, ऐसा नहीं है.
अगर नगर निगम या प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी प्रोजेक्ट को जितना बड़ा करती है और जितना अधिक से अधिक योजनाओं को इसमें लेती है, तो इन सारी योजनाओं के वित्तीय प्लान भी तैयार करने होंगे. समिति को इस बात का ध्यान रखना होगा कि स्मार्ट सिटी के लिए किसी शहर को पांच वर्षों में केवल एक हजार करोड़ की राशि मिलनी है. ऐसे में अगर इससे ज्यादा प्रोजेक्ट बनता है, तो फिर फाइनेंशियल प्लान भी पुख्ता बनाना होगा कि पैसा कहां से आयेगा. अगर केंद्र की नजर में फाइनेंशियल प्लान कमजोर होगा, तो याेजना पूरी होने की संभावना कम होगी और पटना का चयन स्मार्ट सिटी के लिए नहीं हो पायेगा.
वेबसाइट पर अपलोड के बाद शुरू होगी वोटिंग
जैसे ही नगर निगम को केंद्र की सारणी मिलती है, तो उसे अपना एरिया बेस डेवलपमेंट और पैन सिटी का प्लान www.mygov.in पर अपलोड करना होगा. इसके अलावा दोनों से फाइनेंशियल प्लान भी वेबसाइट पर डालने होंगे. इसके बाद पटना के पक्ष में उस साइट पर वोटिंग शुरू होगी. फिर वोटिंग के आधार पर पटना का सेलेक्शन फाइनल किया जायेगा. हालांकि, अब तक केंद्र सरकार की वेबसाइट पर लोगों ने 398 काॅमेंट किये हैं. लेकिन वोटिंग अलग से करायी जायेगी.
सितंबर के अंत तक शहर के लोग स्मार्ट सिटी पर दे सकते हैं सुझाव
सवाल – क्या अब एरिया बेस डेवलपमेंट और पैन सिटी के लिए विकल्पों का सलेक्शन हो गया है, अब लोगों को राय नहीं देनी.
जवाब – लोगों के रुझान और अधिक सुझाव के आधार पर रैट्रो फिटिंग में गांधी मैदान क्षेत्र और पैन सिटी में ट्रैफिक व इ-गर्वेनेंस का चयन किया गया है. लेकिन, ये अंतिम फैसला नहीं है. सितंबर के अंत तक लोग सुझाव दे सकते हैं.
सवाल- पूरी प्लानिंग कितने दिनों में तैयार होगी.
जवाब – केंद्र सरकार को अक्तूबर में रिपोर्ट भेज देनी है. हम लोगों के पास एक माह का समय है.
सवाल- प्रोजेक्ट तो लंबा बन रहा है, लेकिन, पैसा तो पांच सालों में केवल एक हजार करोड़ ही मिलेगा.
जवाब – यह सही बात है कि राशि बहुत अधिक नहीं है. लेकिन, पैन सिटी की योजना पूरी करने के लिए राशि नहीं खर्च करनी है. पैन सिटी में विभिन्न योजनाओं का आइटी सोल्यूशन होगा, यानी पहले से बनी योजना को स्मार्ट करनी है, न की नयी योजना बनानी है.
सवाल – स्मार्ट सिटी में अपने शहर के चयन को लेकर आप कितने आश्वस्त हैं.
जवाब – लोगों के काफी सुझाव आ रहे हैं. हमने पिछली गलतियों में सुधार किया है. ऐसे में पटना के चयन का बेहतर माहौल बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें