Advertisement
बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचायी जाये राहत : डीएम
पटना. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने रविवार को बाढ़पीड़ित धनरूआ प्रखंड के लवाइच गांव से नदपुरा होते हुए इमलिया टोला तक का निरीक्षण किया. उन्होंने मठियापुर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. नाव से पीड़ित क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों की परेशानियां भी जानीं. इस क्रम में उन्होंने देवदाहा पंचायत में दरधा नदी के कटाव […]
पटना. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने रविवार को बाढ़पीड़ित धनरूआ प्रखंड के लवाइच गांव से नदपुरा होते हुए इमलिया टोला तक का निरीक्षण किया. उन्होंने मठियापुर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. नाव से पीड़ित क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों की परेशानियां भी जानीं.
इस क्रम में उन्होंने देवदाहा पंचायत में दरधा नदी के कटाव स्थल का निरीक्षण किया.निरीक्षण के बाद उन्होंने बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बांध की शीघ्र मरम्मती करने का निर्देश दिया. मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी और धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को स्थिति पर निगरानी करने को कहा गया है.
निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय के नौ और प्रखंड कार्यालय के दो कर्मी अनुपस्थित पाये गये. उनकी वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग और एनएचआइ के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का सर्वेक्षण कर क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत करने को भी कहा गया है. अंचल अधिकारी को बाढ़पीड़ितों का सर्वेक्षण कर नियमानुसार राहत उपलब्ध कराने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement