मसौढ़ी : धनरूआ में बाढ़ के पानी में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी, वहीं कर्मा पूजा की खरीदारी करने जा रही चार महिलाएं पानी के तेज बहाव में बह गयीं . हालांकि, आसपास के लोगों ने चारों महिलाओं को बचा लिया . इनमें एक महिला की हालत खराब है, जिसका इलाज धनरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है .शेष अन्य तीन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया .
जानकारी के अनुसार धनरूआ के सेवती निवासी रौदी मांझी का 20 वर्षीय पुत्र बौउआ मांझी रविवार की सुबह अपने गांव स्थित छिलका पर बाढ़ का पानी देखने गया था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह पानी की तेज धार में बह गया. ग्रामीणों ने उसके शव को निकालने का भरसक प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली. सूचना के दो घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला .
वहीं, देवदहा पंचायत के मढ़िया पर गांव के पास रविवार की सुबह कर्मा पूजा के लिए पास स्थित वीर बाजार में खरीदारी करने जा रही एक ही गांव की चार महिलाएं पानी के तेज बहाव में बह गयीं .
इधर, कुछ ही दूरी पर खड़े ग्रामीण चारों को बहते देख पानी में कूद पड़े और किसी तरह उन्हें पानी से बाहर निकाला. इनमें मढ़िया पर के नागेंद्र प्रसाद की पत्नी प्रेमलता देवी (45) , अरुण कुमार की पत्नी सविता देवी (25), ललन प्रसाद की पुत्री समीरा कुमारी (15) व सूर्यदेव प्रसाद की पुत्री सुषमा कुमारी (16) शामिल हैं. बताया जाता है कि प्रेमलता देवी की स्थिति गंभीर है.