27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ साल में भी नहीं हटा सके कचरा

पटना : अब तो हद हो गयी. आठ साल से प्रयास हो रहा है और 72 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू नहीं हो पा रहा. केंद्र से वित्तीय वर्ष 2007-08 से नगर निगम को 23 करोड़ से अधिक की राशि मिली थी. न जाने कितने बार निगम की सशक्त स्थायी समिति में निर्णय हुआ. […]

पटना : अब तो हद हो गयी. आठ साल से प्रयास हो रहा है और 72 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू नहीं हो पा रहा. केंद्र से वित्तीय वर्ष 2007-08 से नगर निगम को 23 करोड़ से अधिक की राशि मिली थी. न जाने कितने बार निगम की सशक्त स्थायी समिति में निर्णय हुआ. निगम बोर्ड ने इस पर स्वीकृति दी.

टेंडर हुआ, लेकिन निगम आज तक कोई मुकाम तक नहीं पहुंचा. शनिवार को भी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिये निगम की सशक्त स्थायी समिति में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू करने का संलेख आया था, जब मेयर अफजल इमाम और नगर आयुक्त अभिषेक सिंह से पूछा गया कि डोर- टू-डोर कचरा कलेक्शन कब शुरू होगा, तो दोनों का जवाब था कि चर्चा हुई हैं, देखते हैं कब निर्णय होता है. गौरतलब है कि समिति ने नगर आयुक्त के कचरा कलेक्शन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. गौरतलब है कि प्रस्ताव में आवासीय भवनों से तीस रुपये प्रति माह और व्यावसायिक भवनों से 50 रुपये लेने का प्रस्ताव था.

250 ट्राइ साइकिल, 50 बड़े व 800 छोटे डस्टबीन खरीदने का निर्णय : सफाई के लिए निगम की उपकरणों की खरीद की योजना भी गजब है. पहले समिति निर्णय लेती है कि सफार्इ के लिए कौन से उपकरण खरीदे जायेंगे. फिर इसे निगम बोर्ड से पारित कराया जाता है. दोबारा समिति निर्णय लेती है कि कितने उपकरण की खरीद होगी, फिर इसे निगम बोर्ड से पारित कराया जाता है. इसके बाद उपकरणों की खरीद कैसे होगी निगम टेंडर कर खरीदेगा या बुडको के माध्यम से खरीदा जायेगा. इस पर समिति निर्णय लेती है. फिर इसे निगम बोर्ड से पारित कराया जाता है.

इसके बाद बुडको पर सहमति के लिए निर्णय होता है, तो समिति एक बार फिर बुडको से खरीद का निर्णय लेती है. शनिवार को इतनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद 250 ट्राइ साइकिल, 50 बड़े व 800 छोटे डस्टबीन खरीदने का निर्णय हुअा. इसमेें हर वार्ड में तीन-तीन ट्राइ साइकिल दिया जायेगा. लेकिन, अभी भी राशि अधिक होने के कारण 800 डस्टबीन की खरीद को बोर्ड से पारित करवाना होगा.

पटना सिटी अंचल का हुआ बंटवारा
समिति ने पटना सिटी अंचल को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया. इसमें पटना सिटी पूर्वी और पश्चिमी रखा जायेगा. मेयर अफजल इमाम ने एक अंचल को पटना सिटी और पश्चिमी भाग को अजीमाबाद नाम रखने का प्रस्ताव पास किया. इसमेें अजीमाबाद में वार्ड-52, 53, 54, 56, 57, 58, 59, 60, 63, 61, 64 और 65 रखा जायेगा, जिसकी जनसंख्या 2,91959 है. वहीं, पटना सिटी अंचल में 72, 71, 69, 68, 67, 66, 62 को रखा गया हैं, इसकी जनसंख्या 1,72932 है.
172 अनुकंपाधारियों को होगी नियुक्ति
समिति ने कुल 176 अनुकंपाधारियों की नियुक्ति पर निर्णय लिया गया. इसमें सभी की नियुक्ति सफाईकर्मी पर होगी. मेयर ने कहा, जो अधिक पढ़े-लिखे हैं उन्हें कोई और प्रभार दिया जायेगा. मेयर ने सफाई व्यवस्था को सुधारने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें