पटना: स्मार्ट सिटी योजना की एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के रेट्रोफिटिंग के तहत गांधी मैदान से पटना जंकशन इलाका का चयन कर लिया गया है. शहर के स्मार्ट सिटी में चयन होने पर इस इलाके का विकास किया जायेगा. शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर मुहर लगायी गयी. आयुक्त ने पैन सिटी के लिए दो विकल्पों में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेेजमेंट सिस्टम व स्मार्ट म्यूनिसिपल गवर्नेंस प्रोजेक्ट पर सहमति दी है.
स्मार्ट म्यूनिसिपल गवर्नमेंट प्रोजेक्ट के तहत सॉलिड वेस्ट, स्मार्ट वाटर तथा पावर आउटेज मैनजमेंट पर काम किया जायेगा. बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
स्मार्ट सिटी के लिए शहर का चयन होने पर कारगिल चौक से लेकर एक्जीबिशन रोड होते हुए जंकशन, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स, कोतवाली होते हुए गांधी मैदान आने वाले इलाकों की सूरत बदल जायेगी. इसको लेकर आयुक्त ने अधिकारियों को कई सुझाव दिये हैं और उन पर 25 सितंबर तक इस्टीमेट व फिजिबिलिटी की प्राइमरी रिपोर्ट तलब की है. 26 सितंबर को होनेवाली अगली बैठक में उस पर चर्चा होगी.
अभी इतना हुआ है काम
प्रचार वीडियो की ऑडियो रिकार्डिंग पूरी, और फिल्म का होगा निर्माण. फोन नंबर 938600100 पर अभी तक 145 सुझाव
फेसबुक पर 2253620 सुझाव व्हाट्एप पर 1898 सुझाव
स्लेफी पोस्ट – 225 À www.mygov.com 436 सुझाव
हाइटेक लैंप पोस्ट लगेंगे
आयुक्त ने डाकबंगला चौराहा पर पैदल यात्रियों के लिए अंडरग्राउंड पाथवे का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ 21 मीटर चौड़ी फोर लेन सड़क की बात कही है. इस पर दो मीटर चौड़ा डिवाइडर व डेढ़ मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा. चयनित इलाके को वाइ-फाइ जोन के रूप में विकसित करते हुए सरकारी भवन की दीवारों पर आकर्षक व कलात्मक पेंटिंग किया जायेगा. सड़कों पर स्मार्ट डिस्प्ले के साथ हाइटेक लैंप पोस्ट लगाये जायेंगे. डाकबंगला चौराहा स्थित स्कूल निरीक्षक कार्यालय भवन को तोड़ कर आइटी टावर के निर्माण का प्रस्ताव भी दिया है.
ऐसा होगा स्मार्ट ट्रैफिक
चयनित क्षेत्र में डिवाइडर को उच्च स्तर का बनाया जायेगा. सभी फुटपाथों पर सुंदर और आकर्षक पेवमेंट लगाया जायेगा. डिवाइटर का चौड़ीकरण किया जायेगा. जिसमें उद्यान विकसित किया जायेगा. साथ ही फुटपाथों पर सोलर पैनल भी लगाया जायेगा. सर्पेन्टाइन रोड नाला और मंदिरी नाला के ऊपर सड़क बनाने का प्रस्ताव भी है. चयनित क्षेत्रों के सभी लिंक रोड का मरम्मत किया जायेगा. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. इलाकों में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग सिस्टम लगाया जायेगा, जो ट्रैफिक नियमों को तोड़नेवाले वाहनों का आसानी से रीड कर लेगा.सभी मुख्य चौक चौराहों पर डिजिटल डिसप्ले सिस्टम लगाया जायेगा. जिसमें सरकारी नीतियों के साथ-साथ यातायात और अन्य जन उपयोगी सूचनाएं प्रदर्शित की जायेगी.
स्मार्ट लुक के लिए यह होगा
चयनित क्षेत्र में भूमिगत डक्ट सिस्टम का निर्माण किया जायेगा, जिससे विद्युत केबल, डाटा केबल, ऑप्टिकल फाइबर, जलापूर्ति पाइप, टेलीफोन केबल आदि गुजरेंगे. इसमें जल और टेलीफोन के लिए अलग-अलग चैंबर प्रस्तावित है. चयनित क्षेत्रों में सभी सरकारी भवनों की दीवारों और शहरी दीवारों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. दीवारों पर पेंटिंग और आकर्षक कलाकृति बनायी जायेगी. डाकबंगला चौराहा स्थित लोकनायक भवन और कोतवाली थाना भवन को सौंदर्यीकरण किया जायेगा. मौर्या लोक परिसर को आधुनिकीकरण किया जायेगा. वहां पार्किंग एरिया को विकसित किया जायेगा. ताकि परिसर जाम मुक्त हो सके.
गोलघर, पटना म्यूजियम किया जायेगा री-डेवलप
इलाकों में पुरातात्विक महत्व को भवनों जैसे गोलघर, पटना म्यूजियम, बिहार बोर्ड, सिन्हा लाइब्रेरी, मिलर स्कूल, पानी टंकी आदि का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के पुराने भवन को तोड़ कर एक नया स्मार्ट आधुनिक तकनीक युक्त बहुद्देशीय अस्पताल का निर्माण किया जायेगा. बकरी बाजार के पास बसे कमला नेहरू स्लम एरिया को विकसित किया जायेगा. वहां तालाब का सौंदर्यीकरण करते हुए पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. इनकम टैक्स गोलंबर और पटना जंकशन स्थित नेहरू गोलंबर के बनावट की समीक्षा कर बदलाव किया जायेगा, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. सभी क्षेत्र में दो तरह के डस्टबीन लगाये जायेंगे. जिसमें एक बायो डिग्रेडेबल तथा दूसरा नन–बायोडिग्रेडेबल वेस्ट के लिए होगा.
बनेगा सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम
गांधी मैदान के पास पुलिस लाइन या इसके निकट सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम का निर्माण किया जायेगा, जो जिले के सभी कंट्रोल रूम से जुड़ा होगा. चयनित क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले स्मार्ट शौचालय का निर्माण किया जायेगा. नगर निगम को स्मार्ट प्याऊ बनाने को कहा गया है. चयनित क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने और सभी नालियों को ढंकने के संबंध में बुडको को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है.