35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणनीति तैयार: चेक लिस्ट पर खरे उतरेंगे, तभी मिलेगा पंडालों को लाइसेंस

पटना: दुर्गापूजा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पूजा समितियों काे हर हाल में जिला प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा. बिना लाइसेंस के आयोजन समितियों पर कार्रवाई की जायेगी. यह फैसला शनिवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में ली. बैठक का आयोजन आगामी […]

पटना: दुर्गापूजा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पूजा समितियों काे हर हाल में जिला प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा. बिना लाइसेंस के आयोजन समितियों पर कार्रवाई की जायेगी. यह फैसला शनिवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में ली. बैठक का आयोजन आगामी त्योहारों में विधि व्यवस्था के मद्देनजर किया गया था.

जिला प्रशासन ने लाइसेंस के लिए चेक लिस्ट जारी किया है, जिस पर आयोजन समितियों को खरा उतरना होगा. चेक लिस्ट संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपना होगा. इसकी प्रक्रिया 25 सितंबर तक पूरी कर लेनी होगी. चेक लिस्ट में पूजा समितियों को पंडाल की सुरक्षा से लेकर अग्निशमन व्यवस्था तक की जानकारी देनी होगी. साथ ही क्राउड मैनेजमेंट से लेकर सुरक्षा मानकों की भी जानकारी देनी होगी.

ईद के नमाज के लिए गांधी मैदान में होगी व्यवस्था : बैठक में बकरीद के नमाज को लेकर गांधी मैदान में पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया. मैदान की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था का जिम्मा नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अभियंता को सौंपा गया है. वहीं, घासों की कटाई के लिए भवन निर्माण विभाग को बोला गया है. पीएचइडी को जलापूर्ति की जिम्मेदारी दी गयी है. सभी एडीओ, एडीपीओ और थानाध्यक्ष को शांति समिति के साथ बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिये गये हैं. मुहर्रम के ताजिया जुलूस के लिए भी जिला प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा और जुलूस का रूट व समय बताना होगा.
बकरीद को लेकर मसजिदों और ईदगाहों की साफ सफाई में जुटे मुसलिम भाई : ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर मुसलिम बाहुल इलाकाें में खासी चहल-पहल बढ़ गयी है. मसजिदों और ईदगाहों की साफ-सफाई के लिए मुसलिम भाई खुद जुटे हुए हैं. पुलिस प्रशासन ने त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं. ईद-उल-अजहा की नमाज होने वाली मस्जिदाें में पुलिस कर्मचारियाें की ड्यूटी लगा दी गयी है. वहीं, दो दिन बाद ही बकरीद होने से बाजार में खासी भीड़-भाड़ बढ़ गयी है. लोगाें ने बच्चाें के लिए रेडिमेड कुर्ते पायजामाें की जम कर खरीदारी करनी शुरू कर दी है, कई दुकानाें पर टोपियाें की भी खरीदारी की गयी. ईदगाह, शहर की जामा मुसलिम , शाही मुसलिम में जल संस्थान द्वारा टैंकराें की व्यवस्था करायी जा रही है. जिससे नमाज के समय वजू बनाने में असुविधा न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें