ड्रग इंस्पेक्टर विक्रांत ने आरोप लगाया कि पिछले एक सप्ताह से दवा दुकानों पर हो रही छापेमारी के दौरान होमियोपैथिक संघ के अध्यक्ष दाऊद अली बार-बार व्यवधान पैदा कर रहे हैं. ड्रग इंस्पेक्टर की मानें, तो दाऊद के खिलाफ पीरबहोर थाने में छह फरवरी को मोबाइल फोन पर धमकी देने का मामला पहले से दर्ज है, जिस पर आज तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है. बावजूद उनकी तरफ से लगातार व्यवधान जारी है. यह छापेमारी एलोपैथिक दवा दुकानों पर हो रही है, जिसका सपोर्ट एलोपैथिक दुकानदार व संघ भी कर रहा है.
Advertisement
ड्रग इंस्पेक्टर बोले-छापेमारी में अड़ंगा लगा रहे दाऊद
पटना : दवा दुकानों में औषधि विभाग की छापेमारी को लेकर विभाग व होमियोपैथिक संघ फिर आमने-सामने है. औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत ने जहां संघ के अध्यक्ष दाऊद अली पर छापेमारी में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया है. वहीं, दाऊद छापेमारी टीम से ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत को बाहर करने की […]
पटना : दवा दुकानों में औषधि विभाग की छापेमारी को लेकर विभाग व होमियोपैथिक संघ फिर आमने-सामने है. औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत ने जहां संघ के अध्यक्ष दाऊद अली पर छापेमारी में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया है. वहीं, दाऊद छापेमारी टीम से ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत को बाहर करने की मांग पर अड़े हैं.
इंस्पेक्टर को हटाने की मांग
इधर, होमियोपैथिक संघ के अध्यक्ष दाऊद अली का कहना है कि हम छापेमारी नहीं रोक रहे हैं. मेरा कहना है कि जो छापेमारी चल रही है वह नियमानुसार हो. सरकार का जो नियम है उसका पालन ड्रग इंस्पेक्टर करें. औषधि विभाग की ओर से बनायी गयी टीम में कुछ ड्रग इंस्पेक्टर दागी हैं, जिन्हें टीम से बाहर निकालने की मांग की गयी है. दुकानों की जांच साल में दो बार हो, इसका पालन करने की मांग दवा संघ भी करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement