35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी सुविधाओं से वंचित महिलाओं का प्रदर्शन

पटना सिटी:पटना नगर निगम की वार्ड संख्या 68 में स्थित बेलदारी टोले की महिलाओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. बुनियादी सुविधाओं से वंचित आक्रोशित दर्जनों की संख्या में महिलाएं निगम कार्यालय झाड़ू लेकर पहुंच गयीं और प्रदर्शन करने लगीं. कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी को नहीं पाकर उनके कक्ष के सामने ही धरने पर बैठ […]

पटना सिटी:पटना नगर निगम की वार्ड संख्या 68 में स्थित बेलदारी टोले की महिलाओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. बुनियादी सुविधाओं से वंचित आक्रोशित दर्जनों की संख्या में महिलाएं निगम कार्यालय झाड़ू लेकर पहुंच गयीं और प्रदर्शन करने लगीं.

कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी को नहीं पाकर उनके कक्ष के सामने ही धरने पर बैठ गयीं और समस्या के समाधान की मांग करने लगीं. धरना दे रही महिलाओं में कांति देवी, माया देवी, शांति देवी व रेणु देवी का कहना था कि उनके टोले में सड़क नहीं है. बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाता है. घरों के अंदर बारिश का पानी समा जाता है. जलजमाव की वजह से घरों से निकलना मुश्किल होता है. बिजली का खंभा नहीं है. नाला नहीं होने से पानी की निकासी नहीं होती है.

इन लोगों का कहना था कि रेलवे लाइन के उस पार में स्थित मुहल्ले में जनप्रतिनिधियों की ओर से भी किसी तरह का विकास कार्य नहीं किया गया है. हालांकि, बाद में कार्यपालक पदाधिकारी के नहीं रहने की स्थिति में सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने समझा -बुझा कर महिलाओं को शांत कराया और समस्याओं के समाधान की बात कही. हालांकि, महिलाओं ने बुधवार को फिर कार्यालय आकर समस्याओं के लिए कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें