पटना : फेवरेट स्कूल में ही बच्चे का एडमिशन करवाना है, इसको लेकर अभिभावक में होड़ लगी हुई है. स्कूल में न्यू एडमिशन के लिए सीटों की संख्या कुछ भी हो, लेकिन कोशिश में तमाम अभिभावक लगे हुए है. तभी तक नॉट्रेडम एकेडमी में दो दिनों मे दो हजार के उपर फार्म की बिक्री हो गयी. दो दिन सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार अभिभावक स्कूल के गेट पर करते रहे. जहां पहले दिन 1750 फार्म की बिक्री हुई वहीं दूसरे दिन 4 सौ फार्म बिके.
स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार फार्म मिलने के दूसरे दिन चार सौ फार्म की अभिभावकों को दिये गये. ज्ञात हो कि मॉटेसरी वन के लिए स्कूल में 120 सीट है और फार्म 2150 बांटे गये है. दूसरे दिन सुबह 9 से 12 बजे तक का समय रखा गया था. अभिभावकों को बच्चे के साथ अलग-अलग दिन बुलाया गया है. 15 फरवरी से इंटरेक्शन प्रक्रिया शुरू होगी. स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे से इंटरेक्शन शुरू होगा. हर अभिभावक को आधे घंटे का समय दिया गया है. 15 फरवरी के अलावा 16 फरवरी, 22 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी को अभिभावकों को बुलाया गया है. इसके अलावा अब 4 फरवरी से सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में फार्म मिलेगा. एलकेजी के लिए 4 और 5 फरवरी को फार्म दिया जायेगा. वहीं क्लास वन के लिए 8 और 9 फरवरी को फार्म दिया जायेगा.