35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के चार मरीज मिले

पटना. शुक्रवार को एम्स में डेंगू का एक मरीज मिला और उसे भरती किया गया. हालांकि, इससे पहले भी एम्स के अोपीडी में डेंगू के मरीज आते थे. लेकिन, भरती का यह पहला केस है. मरीज का नाम सुदर्शन कुमार है और वह पटना का रहनेवाला है. वहीं, दूसरी ओर पीएमसीएच में भी डेंगू के […]

पटना. शुक्रवार को एम्स में डेंगू का एक मरीज मिला और उसे भरती किया गया. हालांकि, इससे पहले भी एम्स के अोपीडी में डेंगू के मरीज आते थे. लेकिन, भरती का यह पहला केस है. मरीज का नाम सुदर्शन कुमार है और वह पटना का रहनेवाला है. वहीं, दूसरी ओर पीएमसीएच में भी डेंगू के तीन और एक जेइ के मरीज की पुष्टि हुई है. तीनों मरीज पटना, शेखपुरा और गया जिले के रहनेवाले हैं, जबकि जेइ का मरीज पूर्णिया का है.
ऐसे बरतें सावधानी
-छतों पर टायर या पुराने बर्तनों में पानी को जमा नहीं होने दें. -कूलर, गमले आदि का पानी बराबर बदलते रहें. -आसपास जलजमाव होने पर जला हुए मोबिल, मिट्टी तेल आदि का छिड़काव करें. – रात के साथ-साथ दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करें.
-कार्यालय में कामकाज के दौरान पूरी बांह के कपड़े पहनें. – बुखार आने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
डेंगू के लक्षण
इसमें तेज बुखार, बदन दर्द व जोड़ों का दर्द होता है. – दांत, मुंह व नाक से खून भी आने लगता है. – रक्त की जांच में प्लेटलेटस एक लाख से कम हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें