पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार चैंबर ऑफ कामर्स के स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए व्यवसायियों से राज्य में निवेश करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने चैंबर ऑफ कामर्स के 90वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर उद्यमियों से सवाल करते हुए कहा कि देश में जहां सबसे ज्यादा अंडरवर्ल्ड का खौफ है. वहां सबसे ज्यादा उद्योग कैसे बढ़ रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम है. किसी भी घटना पर पुलिस तुरंत एक्शन लेती है और कार्रवाई करती है. उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग एक कमरे में बैठकर राज्य की कानून-व्यवस्था के बारे में रिपोर्ट जारी करते रहते हैं. सारी बातें महज मनगढ़ंत हैं. ऐसी कोई समस्या बिहार में नहीं है.
बिहार में कीजिए निवेश-नीतीश
मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों से कहा कि आपलोग बिहार में निवेश कीजिए. उन्होंने कहा कि जोखिम तो उठाना पड़ेगा. बिहार से बाहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में वे लोग भी निवेश करें जो बिहार के हैं और बाहर रहते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास का आधार वहां उद्योग होता है. कोई भी राज्य बिना उद्योग के विकास नहीं कर सकता. उन्होंने व्यापारियों से अपनी मुट्ठी खोलने का आग्रह करते हुए कहा कि पूंजी लगाईए. नीतीश कुमार ने हंसते हुए यह भी कहा कि हालांकि मेरे कहने से आप लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
बिहार में निवेश हुआ है लेकिन वह कम है
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कुछ निवेश हुआ है लेकिन वह काफी कम है. राज्य में बुनियादी सुविधाओं के लिये कुछ काम हुए हैं लेकिन वह काफी कम हैं. उन्होंने आशा जताई कि यदि बिहार में निवेश हुआ तो विकास स्थायी होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में स्कूली बच्चियों और बच्चों के लिये साइकिल योजना शुरू हुई और यहां के उद्यमियों को साईकिल यूनिट लगाने का प्रस्ताव भी दिया गया लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर के लोगों ने आकर बिहार में साईकिल यूनिट लगाया. उन्होंने व्यापारियों से बार-बार निवेश की अपील की.
बिहार में नयी उद्योग नीति का प्रस्ताव पास
नीतीश कुमार ने कहा कैबिनेट ने बिहार में नयी औद्योगिक नीति पास कर दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम क्लियरेंस योजना पूरी तरह प्रभावी है. नीतीश कुमार ने कहा कि कई तरह की स्टांप ड्यूटी और शुल्क में छूट दी गयी है. युवा पीढ़ी के उद्यमियों के लिये राह काफी आसान है. उद्योगपति यदि आगे बढ़ें और अपनी बंद मुट्ठी खोलें तो बहुत कुछ हो सकता है. नीतीश कुमार ने कहा कि उद्यमियों को आगे आना होगा ताकि यहां विकास की रफ्तार तेज हो. उन्होंने कहा कि बिहार में आपार संभावनाएं हैं और कोई आगे आता है तो सरकार उसकी पूरी मदद करेगी. बिहार की आबादी कृषि पर निर्भर है और यह निर्भरता कम होने पर विकास की गति और तेज होगी.