Advertisement
नवंबर से शुरू हो जायेंगे बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय ऑफिस, गवर्निंग बोर्ड की मुहर
पटना : छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) में अब कोई भी काम करवाना आसान हो जायेगा. अब किसी काम के लिए बार-बार पटना में बोर्ड कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. नवंबर से सभी नौ प्रमंडलों में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय काम करना शुरू कर देंगे. प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय को उपसचिव के […]
पटना : छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) में अब कोई भी काम करवाना आसान हो जायेगा. अब किसी काम के लिए बार-बार पटना में बोर्ड कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी.
नवंबर से सभी नौ प्रमंडलों में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय काम करना शुरू कर देंगे. प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय को उपसचिव के संरक्षण में चलाया जायेगा. इसके अलावा अब बोर्ड प्रदेश भर के स्कूलों और कॉलेजों पर नजर रखने के लिए निरीक्षण इकाई बनाने जा रहा है. निरीक्षण इकाई से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कामों पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा बोर्ड अपने स्तर से भी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करेगा. इसकी रिपोर्ट सीधे शिक्षा विभाग को भेजी जायेगी.
गुरुवार को बोर्ड के गवर्निंग बोर्ड की हुई बैठक में इन सभी प्रस्तावों की मंजूरी दी गयी. बैठक की अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने की. वहीं, इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राजीव प्रसाद सिंह, राजकीय शिक्षा महाविद्यालय, गया की प्राचार्य डाॅ रत्ना घोष, तिलका मांझी विवि, भागलपुर के वीसी डाॅ अवध किशोर राय, बीएन मंडल विवि, मधेपुरा के वीसी जय प्रकाश झा, बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक एसएन कुंवर और समिति के सचिव अनुप कुमार सिन्हा मौजूद थे.
स्कूलों की जांच के िलए िनरीक्षण इकाई
स्कूलों व कॉलेजों की जांच के िलए बोर्ड में िनरीक्षण इकाई हाेगी. जल्द ही क्षेत्रीय कार्यालय और निरीक्षण इकाई के लिए नियुक्ति की जायेगी. निरीक्षण इकाई में नौ पद होंगे, जबकि क्षेत्रीय कार्यालय में 15 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इन पदों पर नियुक्ति के लिए भी मंजूरी बोर्ड की बैठक में दे दी गयी है. अक्तूबर में इन पदों पर नियुक्ति पूरी हो जायेगी.
सिलेबस में सुधार और बनेगा नया कॉलिकुलम
बिहार बोर्ड जल्द ही नौवीं से 12वीं तक के सिलेबस में सुधार करने जा रहा है. नया कॉलिकुलम कैसा होगा, इसको लेकर नवंबर में कंपार्टमेंटल परीक्षा के बाद विचार किया जायेगा. नया कॉलिकुलम को लेकर बोर्ड की ओर से गठित शैक्षणिक सलाहकार परिषद में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इसमें बिहार माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक और एससीइआरटी के निदेशक शामिल हुए हैं. ज्ञात हो कि पहले से बोर्ड की शैक्षणिक सलाहकार परिषद में 17 सदस्य कार्यरत है.
– शनिवार को भी खुला रहेगा बोर्ड कार्यालय
अभी तक बोर्ड में शनिवार और रविवार दो दिन अवकाश होता था. लेकिन, अब शनिवार को कार्य दिवस के रूप में शामिल कर लिया गया है. बोर्ड की बैठक में इसे मंजूरी दे दिया गया है. इसे इसी हफ्ते से लागू भी कर दिया जायेगा. छह दिवसीय कार्य व्यवस्था के तहत नवंबर से मार्च तक 10:30 बजे से पांच बजे तक चलेगा. वहीं, अप्रैल से अक्तूबर तक 10 बजे से पांच बजे तक का समय दिया गया है.
– बोर्ड की वेबसाइट बनाने की जिम्मेवारी बेल्ट्रॉन को
बोर्ड की अपना वेबसाइट नहीं है. इसको लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. बोर्ड की वेबसाइट बनाने के लिये बेल्ट्रॉन को जिम्मेवारी दी गयी है. बेल्ट्राॅन ने इसका टेंडर भी निकाल दिया है. नवंबर में बोर्ड की वेबसाइट तैयार हो जायेगी. इसके बाद छात्रों संबंधित सारी जानकारियों को बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा.
– 33 पदों को मिली मंजूरी
बोर्ड में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के 33 पदों को मंजूरी दी गयी है. अभी तक 49 कर्मचारी चतुर्थवर्गीय पदों पर कार्यरत तो थे, लेकिन इसके लिए बोर्ड में कोई पद सृजित नहीं किया गया था. लेकिन, हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोर्ड की बैठक में 33 पदों को मंजूरी दी गयी है.
बोर्ड अध्यक्ष ने आनंद किशोर ने कहा कि बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले को मंजूरी दी गयी. नौ प्रमंडल में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय नवंबर से शुरू कर दिये जायेंगे. चूंकि अभी परीक्षा भवन बनने में समय लगेगा, इसलिए क्षेत्रीय कार्यालयों को अभी किराये के मकान में शुरू किया जायेगा. इसके अलावा निरीक्षण इकाई भी बनायी जा रहा है, जो स्कूलों की जांच करेगी.
इन फैसलों पर दी गयी मंजूरी
– इ-टेंडर प्रणाली लागू होगी
– 2016 के कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए डिजिटल मार्किंग सिस्टम
– माध्यमिक प्रभाग के मुख्य भवन का होगा पुनरोद्धार
– बोर्ड कार्यालय में छह दिन काम
– बोर्ड के पदाधिकारियों को मोबाइल फोन के लिए 10 हजार रुपये
– बोर्ड मुख्यालय के पदाधिकारियों के लिए आशुलिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 20 पद सृजित
– 25 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 25 मल्टीपर्पस प्रिंटर, 25 यूपीएस व पांच लैपटॉप खरीदे जायेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement