35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर में दो युवकों की गोली मार हत्या

वारदात. बारा पंचायत के मुखिया के करीबी थे रवीश कुमार व राकेश कुमार पटना/नौबतपुर : नौबतपुर बारा पंचायत के मुखिया रूपक शर्मा के करीबी माने जाने वाले रवीश कुमार (28वर्ष) व राकेश कुमार उर्फ कईल (38) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. दोनों के सिर और पीठ में चार-चार गोलियां मारी गयी हैं. […]

वारदात. बारा पंचायत के मुखिया के करीबी थे रवीश कुमार व राकेश कुमार
पटना/नौबतपुर : नौबतपुर बारा पंचायत के मुखिया रूपक शर्मा के करीबी माने जाने वाले रवीश कुमार (28वर्ष) व राकेश कुमार उर्फ कईल (38) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. दोनों के सिर और पीठ में चार-चार गोलियां मारी गयी हैं. वारदात को नौबतपुर के खजुरी-बारा मुख्य मार्ग पर अंजाम दिया गया. हत्या बुधवार की रात 11 बजे हुई, लेकिन पुलिस को इस वारदात की भनक पूरी रात नहीं लग सकी. सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और तब आगे की कार्रवाई शुरू हुई. घटना ने एक तरफ पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा कर दिया है, तो दूसरी तरफ आसपास के लोगों का गुस्सा भड़का दिया है.
दरअसल, खजुरी-बारा मुख्य मार्ग पर शव मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. सूचना पर पुलिस में पहुंच गयी. सिर में गाेली लगने से चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था, लेकिन बारा पंचायत के लोगों ने दोनों की पहचान की. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात करीब दस बजे के आस-पास तराढी से राकेश बाइक से रवीश को छोड़ने बारा गया था, लेकिन पहुंचने के बाद फिर किसी ने दोनों को फोन कर बुला लिया.
वे लोग जैसे ही वापस आये कि पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने बारा और तराढी गांव के बीच उन्हें रुकवा कर गोली मार दी और वहां से भाग निकले. अपराधियों ने जाते जाते रवीश की बाइक की चाबी और मोबाइल भी ले गये. अभी इस मामले में देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. वही फुलवारीशरीफ एएसपी राकेश कुमार भी जानकारी पाकर नौबतपुर पहुंचे तथा लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
कहीं पंचायत चुनाव से जुड़ा मामला तो नहीं
ग्रामीणों की मानें तो दोनों मृतक बारा पंचायत के मुखिया रूपक शर्मा के खास थे. घटना को हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. घटना को अंजाम देने वालों का पता नहीं चल पाया है.
हालांकि घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे पुलिस के शक की सुई कुछ करीबियों पर भी जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार नौबतपुर पुलिस अपराध रोक पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. सुबह बारिश हो रही थी, लेकिन मुख्य मार्ग पर शव मिलने की सूचना पर पूरी बारा पंचायत के लोग वहां पहुंच गये थे. जब ग्रामीणों ने दोनों की पहचान रवीश कुमार और राकेश कुमार के रूप में की, तो उनके घरवालों को इसकी सूचना दी गयी. दोनों के घरवाले वहां पहुंच गये. दोनों के चेहरे गोली लगने से वीभत्स हो गये थे. शवों को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दस घंटे बाद पहुंची पुलिस : ग्रामीणों के अनुसार आखिर पुलिस की गश्ती होती, तो घटना की जानकारी रात में ही हो जाती. पुलिस के सुस्त रवैये से लोगों में नाराजगी है. बाद में पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजा. इस दौरान काफी संख्या में लोग शामिल थे. कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि कई दफे पुलिस को मामले की सूचना देने पर भी वह गंभीरता से नहीं लेती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें