30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने स्व.मदन मोहन झा को श्रद्धांजलि अर्पित की

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मदन मोहन झा व्याख्यानमाला का उद्घाटन किया. उन्होंने स्व. झा के चित्र पर फूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर शिक्षाविद व राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासनिक विवि के सह प्राध्यापक डॉ. मनीषा प्रियम ने कहा है कि बिहार में शिक्षा की जो क्रांति […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मदन मोहन झा व्याख्यानमाला का उद्घाटन किया. उन्होंने स्व. झा के चित्र पर फूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर शिक्षाविद व राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासनिक विवि के सह प्राध्यापक डॉ. मनीषा प्रियम ने कहा है कि बिहार में शिक्षा की जो क्रांति हाल के वर्षों में देखने को मिली है उसके सूत्रधार मदन मोहन झा थे. वे कॉमन स्कूल सिस्टम के सूत्रधार थे. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षांश की ओर से किया गया था.
व्याख्यान का विषय था भारत के लिए नयी शिक्षा नीति : समान विद्यालय शिक्षा प्रणाली की प्रासंगिकता.डॉ. मनीषा ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जिसने अपनी शिक्षा नीति के लिए आयोग बनाया. मदन मोहन झा सहा मायने में युग प्रर्वतक थे. बिहार में परिवर्तन में उनका बड़ा स्थान है. आज राज्य में 90 फीसदी लड़कियां स्कूल पहुंच गयी.
वे समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक शिक्षा की रोशनी को पहुंचाने के पक्षधर थे. गांधी मैदान से कई राजनैतिक परिवर्तन का भले ही एलान हुआ हो लेकिन शैक्षणिक स्थिति में परिवर्तन के सूत्रधार ते डा. झा ही थे. इसके पहले अवकाशप्राप्त न्यायमूर्ति बीएन सिन्हा ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक आधार है. शिक्षा ज्ञान का ट्रांसफर है स्टार्टअप को अच्छी चीज बताते हुए कहा कि इसमें यह देखना भी लाजिमी होगा कि जिसे हम जोड़ेंगे वह कितना कारगर है. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान पार्षद केदारनाथ पांडे ने तथा संचालन ज्ञानदेव ने किया. इस मौके पर स्व. झा की पत्नी निशा झा और बेटी निहारिका भी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें