Advertisement
नालंदा मामले में कानून ने अपना काम किया : संजय
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर सीआइडी बनने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून अपना काम कर रहा है. लेकिन, सुशील मोदी बाज नही आते हैं. उन्होंने कहा कि नालंदा मामले में कानून ने अपना काम किया है. इस केस […]
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर सीआइडी बनने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून अपना काम कर रहा है. लेकिन, सुशील मोदी बाज नही आते हैं. उन्होंने कहा कि नालंदा मामले में कानून ने अपना काम किया है. इस केस में यदि स्थानीय प्रशासन जांच नही करता तो कोर्ट किस आधार पर अपना फैसला सुनाती. उन्होंने मोदी पर अधिकारियों के मनोबल को तोड़ने का भी आरोप लगाया. सिंह ने कहा कि नालंदा के जिस घटना की लगातार चर्चा मोदी कर रहे हैं वो इस स्तर का है ही नही कि उसपर राजनीति की जा सके. लेकिन, सुशील मोदी इन दिनों मुद्दों के अभाव में चल रहे है तो किसी भी स्तर पर राजनीति करने को आतुर हैं.
दरअसल, चंद्रजीत सेन व सुबेंद्र प्रसाद ने अपनी अपनी पत्नी को मुखिया के पद पर लोहार पंचायत में खड़ा किया था. इस चुनाव में चंद्रजीत सेन की पत्नी जीत गयी. चूंकि सुबेंद्र प्रसाद पहले मुखिया थे और इस बार करारी हार हुई थी तो वो बदला लेने के लिए इस साजिश को अंजाम दिया. जांच में यह साफ हो गया कि किस तरह से सुबेंद्र ने चंद्रजीत को फंसाने के लिए शराब की बोतलों को प्लांट कराया था. यह एक स्थानीय स्तर की राजनीतिक लड़ाई थी. इसमें जो दोषी था उसे सजा मिली है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी इसे जदयू से जोड़ रहे हैं. यह उनके मानसिक दिवालियापन को बताता है.
दोषी कोई भी हो यदि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करता है तो उसे सजा जरूर मिलेगी. शराबबंदी में जो नीति बनी है वो इसी तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनी है. शराब की नई नीति भी इसी को देखते हुए बनाया गया कि लोगों के अंदर इस बात का डर रहे कि यदि वो शराब पीने की गलती करते हैं तो उन्हे सजा मिलेगी.
भाजपा नेता प्रशासन के काम को बेहतर तरीके से नहीं जानते हैं. वो बस किसी भी मुद्दे पर राजनीति करना जानते हैं. जांच का काम सरकार का है, वो इसे बेहतर तरीके से कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement