17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्साये लोगों का प्रदर्शन

मंगल तालाब परिसर में निर्माण कार्य करनेवाली एजेंसी की ओर से की जा रही तोड़-फोड़ पर यहां आनेवाले लोगों का गुस्सा फूट पड‍्ा और उन्होंने जम कर हंगामा किया. पटना सिटी : सुबह-शाम की सैर करनेवालों के लिए मंगल तालाब परिसर में बने जॉगिग ट्रैक को तोड़ने व पेड़- पौधों की कटाई -छंटाई करने से […]

मंगल तालाब परिसर में निर्माण कार्य करनेवाली एजेंसी की ओर से की जा रही तोड़-फोड़ पर यहां आनेवाले लोगों का गुस्सा फूट पड‍्ा और उन्होंने जम कर हंगामा किया.
पटना सिटी : सुबह-शाम की सैर करनेवालों के लिए मंगल तालाब परिसर में बने जॉगिग ट्रैक को तोड़ने व पेड़- पौधों की कटाई -छंटाई करने से बुधवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने निर्माण एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया. साथ ही कार्य रोकने के लिए चौक थाना व अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह को आवेदन दिया, जिसमें कहा गया है कि जॉगिग ट्रैक को तोड़ कर निर्माण एजेंसी केबल बिछाने व बिजली का खंभा लगाने का कार्य कर रही है, जबकि करोड़ों रुपये की लागत से पहले ही यहां पर बिजली के 45 खंभे लगाये जा चुके हैं. इनका उपयोग निर्माण एजेंसी नहीं कर बिजली के 25 खंभे लगाने व केबल बिछाने के लिए तोड़फोड़ कर रही है.
एजेंसी की तोड़फोड़ का विरोध करते नारेबाजी कर रहे संजीव कुमार यादव, अजीत कुमार चंद्रवंशी, श्याम सुंदर शर्मा, अरुण उपाध्याय, प्रशांत कुमार, सन्नी यादव, रघु यादव आदि लोगों का कहना है कि एजेंसी जॉगिंग ट्रैक पर ही पोल लगा रही है.
इन लोगों ने एसडीओ योगेंद्र सिंह व चौक थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कार्य पर रोक लगाने व एजेंसी द्वारा तोड़े गये जॉगिंग ट्रैक की मरम्मत कराने व पौधों को बगैर नुकसान पहुंचाने निर्माण कार्य कराने की मांग की है. हालांकि, विरोध प्रदर्शन के बाद शाम को बुडको के दो अभियंता वहां पहुंचे और लोगों को बातों को सुन उचित कार्रवाई की बात कही .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें