Advertisement
स्कूल में जमा वर्षा का पानी बच्चों को हो रही है परेशानी
हाल बेगमपुर स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय व कन्या मध्य विद्यालय का पटना सिटी : बेगमपुर स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय व कन्या मध्य विद्यालय बेगमपुर के परिसर में बीते दो दिनों की बारिश का पानी जमा हो गया है. इस कारण विद्यालय में आनेवाले विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यार्थी […]
हाल बेगमपुर स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय व कन्या मध्य विद्यालय का
पटना सिटी : बेगमपुर स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय व कन्या मध्य विद्यालय बेगमपुर के परिसर में बीते दो दिनों की बारिश का पानी जमा हो गया है. इस कारण विद्यालय में आनेवाले विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
विद्यार्थी पानी में ही विद्यालय आ -जा रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय परिसर से पानी निकासी के लिए निगम को कहा गया है. दूसरी ओर, पावर सबस्टेशन मीना बाजार के यार्ड में भी जलजमाव की स्थिति बन गयी है. यार्ड से लेकर कार्यालय तक जलजमाव होने की स्थिति में विद्युतकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर फीडर को ब्रेक डाउन कराने में परेशानी हो रही है.
इतना ही नहीं बीते दो दिनों की बारिश के बाद पटना सिटी के आधा दर्जन से भी अधिक मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी है, जिसमें गुरु गोविंद सिंह पथ, चौकशिकारपुर नाला पर, दुरूखी गली, मोगलपुरा, नवढाल, बरगना, छोटी बाजार, टिकिया टोली, दूंदी बाजार, जंगली प्रसाद लेन, नयी गली,बाड़े की गली, काली स्थान दीरा पर व बाग मालू खां समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्ले हैं. जहां जलजमाव की स्थिति कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement