खुसरूपुर : एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे जा रहे अनुदान कार्य की समीक्षा की. बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों व फसलों की हुई क्षति की सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया.
एसडीओ ने बताया कि दो दिनों के अंदर सभी चयनित लाभुकों के खाते में अनुदान की राशि जमा करा दी जायेगी. जल्द ही क्षतिग्रस्त मकानों और फसल क्षति की मुआवजा भी प्रभावितों के खाते में भेज दी जायेगी. उन्होंने आरटीपीएस कक्ष का भी निरीक्षण किया व सभी ऑपरेटरों को बेहतर काम करने की टिप्स दी. इस दौरान नगर के एक शिष्टमंडल ने एसडीओ से मिल कर जलजमाव से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी.
नपं कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल साहा को एसडीओ ने कारगर उपाय करने का आदेश दिया. नपं ने बुधवार को ही पानी निकालने के लिए दर्जन भर सफाई कर्मियों को नाला साफ करने के कार्य में लगा दिया. अंचल पदाधिकारी संजीव रंजन, कृषि पदाधिकारी अरुण प्रसाद, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक राजकुमार सिन्हा, क्षेत्रीय पदाधिकारी सुधांशु शेखर झा आदि मौजूद थे.