Advertisement
मॉनसून रिटर्न : पटना समेत पूरे सूबे के ऊपर एक्टिव है टर्फ लाइन
पटना : गंगा नगर (पंजाब) से बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव मॉनसून टर्फ लाइन मंगलवार की देर शाम गया से भागलपुर की ओर शिफ्ट हो गयी. सोमवार शाम साढ़े आठ बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक पटना में 70 एमएम व गया में 237.8 एमएम बारिश हुई. मंगलवार की सुबह साढ़े अाठ बजे से […]
पटना : गंगा नगर (पंजाब) से बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव मॉनसून टर्फ लाइन मंगलवार की देर शाम गया से भागलपुर की ओर शिफ्ट हो गयी. सोमवार शाम साढ़े आठ बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक पटना में 70 एमएम व गया में 237.8 एमएम बारिश हुई. मंगलवार की सुबह साढ़े अाठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पटना में 15.9 एमएम व गया में 7.8 एमएम बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दोबारा से टर्फ लाइन भागलपुर की ओर चली गयी है, लेकिन अभी टर्फ लाइन बिहार के ऊपर पूरी तरह से एक्टिव है. ऐसे में अगले तीन दिनों तक पूरे बिहार में तेज व हल्की बारिश हो सकती है.
दोपहर में अचानक छा गया बादल : राजधानी में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक हल्की बारिश हुई. इसके बाद अचानक धूप निकल गयी और लगा की अब बारिश नहीं होगी, लेकिन दोपहर सवा बारह बजे अचानक बादल छा गये और बारिश फिर से शुरू हो गयी. कुछ देर बारिश होने के बाद रुक गयी. फिर दोपहर दो बजे से बारिश होने लगी, जो साढ़े चार बजे तक हुई है.
क्यों हुई इतनी बारिश : रविवार को हिमालय के पास पहुंचा मॉनसून टर्फ लाइन सोमवार की सुबह बिहार होते हुए बंगाल की ओर शिफ्ट हो गयी. लेकिन, मॉनसून टर्फ लाइन शिफ्ट होने के बाद एक मजबूत लो प्रेशर बना, जो वे ऑफ बंगाल के ऊपर एक्टिव है. सोमवार की शाम में दोबारे से टर्फ लाइन भागलपुर के रास्ते गया की ओर शिफ्ट हो गयी. इस कारण गया में जोरदार बारिश हुई.
पटना. सावन नगर निगम पर मेहरबान था, इसलिए पटना में बारिश कम हुई और जलजमाव की समस्या नहीं हुई. लेकिन, भादो नगर निगम की नाली उड़ाही और पानी निकासी की व्यवस्था की कलई खोल रहा है. बीते दो दिनों से बारिश के कारण शहर में जलजमाव से परेशानी बढ़ गयी है.
नगर निगम का दावा फेल हो गया है. दो दिनों में 85.9 एमएम बारिश के बाद पूरा शहर तालाब बन गया है. सोमवार को बारिश के बाद कर्इ जगहों पर पानी भर गया था और कुछ जगह से पानी निकल गया था. लेकिन, मंगलवार की बारिश ने निगम की पूरी व्यवस्था को धो दिया. कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया, तो कई क्षेत्रों के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया.
कहीं सड़क पर पानी, तो कहीं घर में घुसा पानी : मंगलवार की बारिश से सड़क पर दो फुट से भी अधिक पानी लग गया. चिरैयाटांड़ पुल और आसपास के क्षेत्र में सड़क पर एक फुट पानी भर गया. सड़क से लगी सारी गलियां जलमग्न हाे गयीं. सबसे खराब स्थिति कंकड़बाग और राजेंद्र नगर का था. कंकड़बाग के अशोक नगर और बाकी सभी इलाकों में पानी भर गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement