35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना डॉक्टर आइजीआइएमएस का चल रहा है ट्रॉमा सेंटर

पटना : अगर आप इमरजेंसी केस के दौरान आइजीआइएमएस में अपने परिचितों या फिर सगे संबंधियों को इलाज कराने आ रहे हैं और डॉक्टर ट्रॉमा सेंटर में भरती कर रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं. क्योंकि, यहां के ट्रॉमा सेंटर में आपका सही इलाज नहीं मिल पायेगा. इसका सबसे बड़ा कारण ट्राॅमा सेंटर में परमानेंट […]

पटना : अगर आप इमरजेंसी केस के दौरान आइजीआइएमएस में अपने परिचितों या फिर सगे संबंधियों को इलाज कराने आ रहे हैं और डॉक्टर ट्रॉमा सेंटर में भरती कर रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं. क्योंकि, यहां के ट्रॉमा सेंटर में आपका सही इलाज नहीं मिल पायेगा. इसका सबसे बड़ा कारण ट्राॅमा सेंटर में परमानेंट डॉक्टर और खुद का ओटी नहीं होना है.
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में ट्राॅमा सेंटर रहना जरूरी है. इसके आधार पर आइजीआइएमएस में यह सेंटर बना दिया गया. सेंटर को बने करीब आठ साल से अधिक हो गये. लेकिन, सुविधाओं के नाम पर यहां खानापूर्ति की गयी. ट्राॅमा सेंटर में 15 बेड अलग से दिये गये हैं, लेकिन इसके लिए अलग से अब तक कोई परमानेंट डॉक्टर नहीं रखे गये हैं. इमरजेंसी केस आने पर कर्मचारी सूचना देता है, इसके बाद डॉक्टर आते हैं और मरीजों का उपचार किया जाता है.
क्या जरूरी है ट्राॅमा सेंटर में : मरीजों को तुरंत इलाज मिले, इसके लिए ट्रामा सेंटर बनाया गया है. नियमानुसार इसके लिए परमानेंट डॉक्टर, अलग से ऑपरेशन थियेटर, खासकर हड्डी, न्यूरो, दंत, जेनरल मेडिसिन, ऐनेस्थेसिया, जनरल सर्जरी आदि के डॉक्टर रहते हैं. लेकिन यहां के ट्राॅमा सेंटर का अपना कुछ भी नहीं है. यहां तक कि कई बार इमरजेंसी और ट्रॉमा को अलग होने की बात कही जाती है. इसके लिए अलग से डॉक्टर आदि व्यवस्था की बात कही गयी है.
शहर और आसपास के इलाके में अगर कोई दुर्घटना हो जाये, तो उनके घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. यहां के डॉक्टर या तो अस्पताल के इमरजेंसी में ट्रांसफर कर देते हैं और अगर वहां बेड फूल हो जाये तो पीएमसीएच रेफर कर देते हैं. गंभीर रूप से घायलों को केवल प्राथमिक उपचार किया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इमरजेंसी से ट्रॉमा सेंटर को अलग किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा चुकी है. यहां पर अलग से हड्डी और न्यूरो रोग विशेषज्ञ, दो एक्सरे टेक्नीशियनों की तैनाती के अलावा जल्द ही स्टाफ व अन्य उपकरण आ जायेंगे. इससे प्रॉपर तरीके से सेंटर चल सकेगा.
डॉ एनआर विश्वास, डायरेक्टर, आइजीआइएमएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें