Advertisement
राहत कैंप खत्म, सफाई भगवान भरोसे
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया था कि जो राहत कैंप स्कूल में चलाया जा रहा है. उसके खत्म होने के बाद उसे साफ कर स्कूल प्रशासन को सौंपा जाये, लेकिन कैंप खाली होने के बाद भी इन सभी स्कूलों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और इसकी सफाई भगवान भरोसे […]
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया था कि जो राहत कैंप स्कूल में चलाया जा रहा है. उसके खत्म होने के बाद उसे साफ कर स्कूल प्रशासन को सौंपा जाये, लेकिन कैंप खाली होने के बाद भी इन सभी स्कूलों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और इसकी सफाई भगवान भरोसे है.
बीएन कॉलेजिएट में स्कूल प्रशासन अपने स्तर पर सफाई करा रहा है, लेकिन जिस तरह का बाथरूम व परिसर का हाल है. उसे साफ करने के लिए काफी संख्या में कर्मी चाहिए. फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से सफाई को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है. ऐसे में स्कूल भी नहीं शुरू हो पाया है.
दीघा बालक व बालिका विद्यालय का भी यही हाल
दीघा बालक-बालिका विद्यालय में राहत कैंप बंद हो गया है, लेकिन जहां किचेन बनाया गया है वहां गंदगी भरा परा है. इसके अलावे बाकी हिस्सों का भी यही हाल है. इसकी सफाई भी धीरे-धीरे हो रही है, लेकिन यहां पर भी सफाई में दो-तीन दिन का समय लगेगा.
स्कूल परिसर की सफाई को लेकर निर्देश दिया गया था. अगर ऐसा नहीं हो रहा है, तो संबंधित अधिकारियों से इसके बारे में पूछा जायेगा और स्कूल को साफ करने के बाद वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना है. इसके बाद उस स्कूल की जिम्मेवारी प्राचार्य को देना है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना
पटना : बाढ़ की लंबी मार झेलने के बाद पटना अब बीमारियों के दलदल में धंसने को मजबूर हो गया है. खासकर लोगों को सांप का दहशत खाये जा रहा है. पानी खत्म होने के बाद सांप बाहर आ गये हैं और यह अपना निशाना लोगों को बना रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार पिछले 12 दिन में पटना जिले में 192 लोगों को सांपों ने अपना निशाना बनाया है.
सर्पदंश की बढ़ती घटनाएं और इससे परेशान गंगा किनारे लोग रात को निकला बंद कर दिये हैं. इसके अलावा लोगों को बाढ़ के बाद इंसेफेलाइटिस, सिर दर्द, मानसिक तनाव, बुखार, उलटी आदि बीमारियों ने जकड़ लिया गया है.
दावे बहुत, उपाय जीरो : बड़ी बात तो यह है कि सांप काटने के बाद बचाने के दावे स्वास्थ्य विभाग कागजों पर बहुत कर रहा है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.
इधर 24 हजार लोग हुए बीमार :
बाढ़ से 10 दिनों में 24 हजार लोग बीमारियों के चलते बीमार हुए हैं. इनमें सबसे अधिक लोग उल्टी, बुखार, सांप काटने, डेंगू और सिर में दर्द के हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement