17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से खराब सभी चालीस हजार चापाकल होंगे दुरुस्त

जल शुद्धता के लिए बांटे जा रहे ब्लीचिंग पाउडर और हैलोजन टेबलेट चापाकल की मरम्मत के लिए मोबाइल गैंग का किया गया गठन पटना : राज्य के बाढ़ प्रभावित 12 जिले के लगभग 40 हजार चापाकल दुरुस्त होंगे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में खराब हुए चापाकल को दुरुस्त करने के लिए मोबाइल गैंग लगाया गया है. […]

जल शुद्धता के लिए बांटे जा रहे ब्लीचिंग पाउडर और हैलोजन टेबलेट
चापाकल की मरम्मत के लिए मोबाइल गैंग का किया गया गठन
पटना : राज्य के बाढ़ प्रभावित 12 जिले के लगभग 40 हजार चापाकल दुरुस्त होंगे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में खराब हुए चापाकल को दुरुस्त करने के लिए मोबाइल गैंग लगाया गया है. बाढ़ के पानी से गंदा हुए चापाकल को ब्लीचिंग पाउडर व हैलोजन टेबलेट डालकर उसे साफ किया जा रहा है.
ताकि बाढ़ के पानी से होनेवाली बीमारियों से बचा जा सके. बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ के पानी में डूबे हुए चापाकल को साफ कर उसे चालू करने में त्वरित काम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित बक्सर, आरा, पटना, हाजीपुर, छपरा, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर व समस्तीपुर जिले में बंद पड़े चापाकल को दुरुस्त व उसे साफ करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बाढ़ में गंदगी की वजह से खराब हो चुके चापाकल की मरम्मत के लिए मोबाइल गैंग दल गठित कर उसे शीघ्र चालू करना है. चापाकल के क्षतिग्रस्त प्लेटफॉर्म व ड्रेन की मरम्मत तुरंत कराना है.
पीएचइडी विभाग के अभियंताओं को बाढ़ प्रभावित अपने-अपने इलाके में बंद पड़े चापाकल का ब्योरा लेने के लिए कहा गया है. साथ ही उसकी मरम्मत के लिए मोबाइल गैंग दल लगा कर तुरंत चालू कराने का निर्देश मिला है. अभियंताओं को बाढ़ से हुए क्षति का आकलन कर उसकी मरम्मत सहित अन्य काम पर होने वाले खर्च का एस्टीमेट बना कर मुख्यालय को रिपोर्ट करने के लिएकहा गया है. प्रधान सचिव ने अभियंताओं को प्रत्येक दिन किये जानेवाले काम के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया है.
आवश्यक दिशा निर्देश जारी
विभागीय प्रधान सचिव अंशुली आर्या ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. इसके तहत बाढ़ के पानी से प्रभावित चापाकल के जल गुणवत्ता की जांच करना है. चापाकल में ब्लीचिंग पाउडर व हैलोजन टेबलेट डालकर उसे बैक्टिरिया रहित कर पानी को पीने के लायक बनाना है ताकि लोग बिमार न हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें