पटना सिटी: शनिवार को खाना बनाने के क्रम में लगी आग से झुलसी महिला की मौत उपचार के दौरान हो गयी, जबकि मां को बचाने में जख्मी हुए बेटा व बेटी का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर वभनगामा की है.
घटना के संबंध में मुहल्ले के लोगों व ऑटो चालक पति मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खाना बनाने से पहले पत्नी वंदना देवी(36 वर्ष) ने लैंप व ढिबरी में केरोसिन डाला था, जो साड़ी पर भी गिर गया था. इसी दरम्यान जैसे ही गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलायी, कपड़ा पर गिरे केरोसिन ने आग पकड़ ली. मां को जलता देख कमरे में मौजूद बेटा रुद्राक्ष व बेटी रुद्राक्षणि मां को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन दोनों ही आग की चपेट में आ गये.
इसी बीच शोर मचाये जाने पर जुटे आसपास के लोग जख्मी महिला व दोनों बच्चों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये, जहां बर्न वार्ड में तीनों को भरती कराया गया. उपचार के दौरान ही जख्मी महिला वंदना की मौत हो गयी. जिस समय घटना घटी, उस समय पति ऑटो चलाने गया था. मौके पर मेहंदीगंज पुलिस भी पहुंची और जख्मी से पूछताछ की.