Advertisement
एक माह में छेड़खानी के 52 केस दर्ज, 346 गिरफ्तार
डीआइजी ने सभी एसपी, डीएसपी को केस की समीक्षा का दिया निर्देश पटना : डीआइजी के विशेष अभियान के बाद छेड़खानी के खिलाफ अब छात्राएं-महिलाएं आगे आने लगी हैं. उचक्कों पर केस दर्ज कराने में वे पीछे नहीं हट रही हैं. सात अगस्त से चल रहे अभियान के बाद अब तक कुल 52 केस दर्ज […]
डीआइजी ने सभी एसपी, डीएसपी को केस की समीक्षा का दिया निर्देश
पटना : डीआइजी के विशेष अभियान के बाद छेड़खानी के खिलाफ अब छात्राएं-महिलाएं आगे आने लगी हैं. उचक्कों पर केस दर्ज कराने में वे पीछे नहीं हट रही हैं. सात अगस्त से चल रहे अभियान के बाद अब तक कुल 52 केस दर्ज किये गये हैं. वहीं, 346 लोग गिरफ्तार किये जा चुकेहैं. सबसे ज्यादा मामले अगस्त के अंतिम सप्ताह से लेकर पांचसितंबर के बीच दर्ज हुए हैं. इस दौरान 22 केसों में 207 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
इस दौरान 183 वाहन भी जब्त किये गये हैं. डीआइजी शालिनने सभी एसपी व डीएसपी कोनिर्देश दिया है कि छेड़खानी से जुड़े मामलों की गहराई से समीक्षा की जाये. वांछितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इस रफ्तार से दर्ज केस
तारीख केस वाहन धराया 07-23 अगस्त 20 68 60
23-27 अगस्त 10 30 79
27-05 सितंबर 22 85 207
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement