35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में विपक्ष की आवाज दबाने के लिए मुकदमे की धमकी : सुशील मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडू की सीएम जयललिता की तर्ज पर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए बात-बात पर मुकदमे की धमकियां दिला रहे हैं. उन्होंने सरकार से तटबंध टूटने की जांच सर्वदलीय समिति से कराने, तटबंध टूटने के […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडू की सीएम जयललिता की तर्ज पर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए बात-बात पर मुकदमे की धमकियां दिला रहे हैं.
उन्होंने सरकार से तटबंध टूटने की जांच सर्वदलीय समिति से कराने, तटबंध टूटने के तथ्यों को छुपाने और तोड़ मरोड़ कर बयान देने वाले मंत्री को बाढ़पीड़ितों से माफी मांगे की चेतावनी दी. मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो बाढ़पीड़ित लोग उनके खिलाफ मुकदमा करेंगे. मोदी ने कहा कि भाजपा मुकदमे की धमकियों से डरने वाली नहीं है. सरकार बाढ़ से बचाव और बाढ़पीड़ितों को राहत पहुंचाने में बुरी तरह से विफल रही है.
विपक्ष को धमकाने और गलत बयानी करने के बजाय मंत्री को अपने विभाग को संभालना चाहिए. उन्होंने सिंचाई मंत्री पर हमला बोला और कहा कि मंत्री बनने के लिए ललन सिंह ने मानहानि का मुकदमा वापस लिया. यहां तक कि उनकी जदयू में वापसी भी मेरे ही कारण हुई.
मोदी ने कहा कि मंत्री ने स्वयं यह स्वीकार लिया है कि कटिहार में मनरेगा के अंतर्गत निर्मित गुमटी टोला लिंक बांध टूट गया था. अगर बांध नहीं टूटा तो फिर जल संसाधन विभाग के काढ़ागोला बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के दर्जनों अभियंता बांध की मरम्मती में क्यों लगे थे. कटिहार में ही कचौरा के पास कुछ पंचायतों को बचाने के लिए महानंदा का बांध काट दिया गया और इससे 45 पंचायतें डूब गई.उन्होंने सवाल उठाया कि लक्ष्मीपुर–गंगा जमींदारी बांध अगर नहीं टूटा तो इसकी खबरें आजतक अखबारों में कैसे छप रही हैं और नवगछिया कैसे डूब गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें