27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : डिजिटल लॉकर से जुड़ेंगे मैट्रिक व इंटर के डाॅक्यूमेंट

पटना : मैट्रिक और इंटरमीडिएट के मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट पर अब विद्यार्थी के आधार नंबर भी अंकित होंगे. इसके अलावा आधार नंबर के माध्यम से मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थी के सारे डाक्यूमेंट (एडमिट कार्ड, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, मार्क्सशीट, ऑरिजनल सर्टिफिकेट,माइग्रेशन सर्टिफिकेट) को अब डिजिटल लॉकर से जोड़ा जायेगा. इससे छात्रों को डिजिटल लॉकर उपलब्ध होगा. […]

पटना : मैट्रिक और इंटरमीडिएट के मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट पर अब विद्यार्थी के आधार नंबर भी अंकित होंगे. इसके अलावा आधार नंबर के माध्यम से मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थी के सारे डाक्यूमेंट (एडमिट कार्ड, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, मार्क्सशीट, ऑरिजनल सर्टिफिकेट,माइग्रेशन सर्टिफिकेट) को अब डिजिटल लॉकर से जोड़ा जायेगा. इससे छात्रों को डिजिटल लॉकर उपलब्ध होगा. बिहार बोर्ड के छात्र दुनिया में कहीं भी रहेंगे, डिजिटल स्वरूप में उनके सारे डाक्यूमेंट सुरक्षित रहेंगे.या किसी डाॅक्यूमेंट के लिए अब छात्र को बिहार बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना हाेगा.
ये सारा कुछ संभव होगा आधार नंबर से. इसकी शुरुआत कंपार्टमेंटल परीक्षा से ही की जायेगी. बिहार बोर्ड देश का पहला स्टेट बोर्ड होगा जो आधार नंबर को मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट में डालेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर 2016 की कंपार्टमेंटल परीक्षा और 2017 के इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थी को डिजिटल लॉकर की सुविधा मिलेगी. इसके लिए परीक्षा फार्म के साथ परीक्षार्थी से उनके आधार नंबर लिये जायेंगे. आधार नंबर से छात्रों के डिजिटल लॉकर खोले जायेंगे. डिजिटल लॉकर से छात्रों को उनके सारे डाक्यूमेंट को सुरक्षित रखे जा सकेंगे साथ में मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा.
एसएमएस और इ-मेल से मिलेंगी सारी सूचनाएं : 2017 में जो भी परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें सारी सूचनाएं बिहार बोर्ड एसएमएस और इ-मेल के माध्यम से देगा. इसके लिए परीक्षा फाॅर्म भराने के साथ सारे परीक्षार्थी से इ-मेल आइडी और मोबाइल नंबर लिया जायेगा. हर तरह की शैक्षणिक जानकारी उनको एसएमएस और इ-मेल के माध्यम से मिल जायेगी. इसके लिए उनको समिति कार्यालय में भटकना नहीं पड़ेगा.
कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म में लिया जायेगा आधार नंबर : समिति के अनुसार मैट्रिक और इंटर के कंपार्टमेंटल फाॅर्म में इस बार आधार नंबर का भी एक कॉलम रहेगा. जो भी परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल फाॅर्म भरेंगे उन्हें अपना आधार नंबर देना होगा. जिन परीक्षार्थी के पास आधार नंबर नहीं है, उन्हें समिति की ओर से आधार कार्ड बनवाने की अपील की गयी है. वहीं 2017 में इंटर और मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म के समय ही आधार नंबर परीक्षार्थी से ही लिया जायेगा.
25 लाख से ऊपर की राशि का बिहार बोर्ड में अब होगा इ-टेंडर
पटना .बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कोई भी काम अब इ-टेंडर से किया जायेगा. इसकी तैयारी समिति ने कर ली है. इसके लिए बेल्ट्रॉन और कर्नाटक की कंपनी किनाॅनिक्स मिल कर काम करेगी. समिति की ओर से निकाले जाने वाले तमाम टेंडर अब ऑनलाइन शुरू किया जायेगा. 25 लाख के ऊपर इ-टेंडर से निकाले जायेंगे. इ-टेंडर पूरी तरह से गुप्त होगा. जब तक टेंडर की तिथि रहेगी. इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं होगी. टेंडर की तिथि समाप्त होने के बाद ही इसकी जानकारी किसी को होगी. समिति की मानें तो हाल में समिति में टेंडर संबंधित कई गड़बड़ियां हुई हैं. लेकिन इ-टेंडर में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो पायेगी.
199 कर्मचारियों का फैसला इसी महीने
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर के 199 एडहॉक कर्मचारियों के वेतन का फैसला अगले 15 दिनों में हो जायेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग में विचार- विमर्श चल रहा है. समिति की मानें तो एडहॉक कर्मचारियों के संबंध में फैसला अाने के बाद ही बोर्ड में ड्रेस कोड लागू किया जायेगा. वहीं समिति की ओर से पेंशन धारी और सभी पदाधिकारी और कर्मचारी को प्रत्येक माह की पहली तारीख काे वेतन और पेंशन देने का निर्णय लिया गया है. इसकी शुुरुआत सितंबर माह से कर दी गयी है.
अक्तूबर में परीक्षा फाॅर्म, नवंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा
कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए परीक्षा फाॅर्म अक्तूबर के पहले सप्ताह में भराया जायेगा. वहीं, छठ के बाद नवंबर के दूसरे सप्ताह में कंपार्टमेंटल की परीक्षा ली जायेगी. पहली बार आयोजित इंटर कंपार्टमेंटल में दो लाख 50 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा में लगभग चार लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. ज्ञात हो कि इंटर में एक विषय में फेल परीक्षार्थी ही कंपार्टमेंटल दे पायेंगे. वहीं मैट्रिक में दो विषयों में फेल परीक्षार्थी को कंपार्टमेंटल देने का मौका दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें