35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध महिला कॉलेज: बी कॉम की छात्राओं ने किया बवाल, फीस वृद्धि के खिलाफ हंगामा

पटना: अचानक फीस बढ़ाये जाने के विरोध में मगध महिला कॉलेज की बीकॉम छात्राओं ने शनिवार को जम कर बवाल काटा. छात्राएं कॉलेज परिसर में ही नारेबाजी करते हुए दिन भर धरने पर बैठी रहीं. छात्राओं के गुस्से का आलम यह था कि उनके हंगामे की वजह से करीब डेढ़-दो घंटे तक कॉलेज में पढ़ाई […]

पटना: अचानक फीस बढ़ाये जाने के विरोध में मगध महिला कॉलेज की बीकॉम छात्राओं ने शनिवार को जम कर बवाल काटा. छात्राएं कॉलेज परिसर में ही नारेबाजी करते हुए दिन भर धरने पर बैठी रहीं. छात्राओं के गुस्से का आलम यह था कि उनके हंगामे की वजह से करीब डेढ़-दो घंटे तक कॉलेज में पढ़ाई ठप रही. छात्राओं का आरोप था कि बीकॉम के वर्तमान सत्र में कॉलेज प्रबंधन द्वारा फीस में अचानक वृद्धि कर दी गयी है.

नामांकन के समय पहले ही पंद्रह हजार रुपये लिये गये थे और अभी अचानक करीब दस हजार रुपये की वृद्धि कर दी गयी है. इन छात्राओं का कहना था कि कॉलेज प्रशासन की मंशा सही नहीं है और वह उनसे सत्र शुरू होने के बाद गैर कानूनी रूप से फीस वसूल रहा है. उनका कहना था कि बढ़ी हुई फीस को डीडी व चालान के बदले नकद में लिया जा रहा था.

बुलानी पड़ी पुलिस
छात्राओं के भारी विरोध को देखते हुए महिला पुलिस को भी बुलाना पड़ा. टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद सहित स्थानीय गांधी मैदान थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाया. हालांकि छात्राएं किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं दिख रही थीं. उनका कहना था कि अगर फीस वृद्धि वापस नहीं हुई, तो इस आंदोलन को और विस्तार किया जायेगा. कॉलेज व विवि स्तर पर आंदोलन होगा.
कॉलेज प्रशासन पर आरोप
छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर कई आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुयी राशि नकद मांगे जाने से कॉलेज की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही बात नहीं मानने पर एफआइआर की धमकी भी दी जा रही है. छात्राओं ने कहा कि कॉलेज प्रशासन विवि स्तर से फीस बढ़ोतरी की बात कह रहा है जबकि वीसी ने इससे साफ इंकार किया है. इस दौरान छात्राओं ने कई गाड़ियों को भी रोक दिया.
छात्र समागम को एतराज
मौके पर पहुंचे छात्र समागम के नेताओं ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन का बिना पटना विश्वविद्यालय को सूचित किये फीस में वृद्धि करना अनुचित है. सत्र शुरू होने के वक्त भी फीस को बढ़ाने को लेकर किसी भी तरह की सूचना छात्राओं को विश्वविद्यालय को नहीं दी गयी थी. उधर, कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं की मांग को देखते हुए इस मामले में पीयू से संपर्क करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें