Advertisement
इनोवेटिव प्लांट व बिजनेस आइडिया से लैस होगा स्टेट
गुड न्यूज. स्टार्ट अप से बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर पटना : आनेवाले दिनों में बिहार इनोवेटिव प्लांट और बिजनेस आइडिया से लैस होगा. बिहार में उद्योगों के विस्तार और नई इंडस्ट्री लगाने के लिए हम हर तरह की सलाह का स्वागत करेंगे और उस पर अमल भी करेंगे. उक्त बातें शुक्रवार को उद्योग […]
गुड न्यूज. स्टार्ट अप से बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
पटना : आनेवाले दिनों में बिहार इनोवेटिव प्लांट और बिजनेस आइडिया से लैस होगा. बिहार में उद्योगों के विस्तार और नई इंडस्ट्री लगाने के लिए हम हर तरह की सलाह का स्वागत करेंगे और उस पर अमल भी करेंगे. उक्त बातें शुक्रवार को उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहीं. वे होटल मौर्या में आयोजित ‘बिहार स्टार्टअप कॉनक्लेव’ में उद्घाटन भाषण में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज दुनिया वैश्विक मंदी से जूझ रहा है. इस मंदी से देश और बिहार को बाहर निकालने कि लिए युवाओं को आगे आना होगा. यूथ को नई चुनौतियों का सामना करना होगा. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप बिहार से बिहार का सम्यक विकास तो होगा ही, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा. ‘वेंचर-पार्क’ इस मोरचे पर बड़ा काम कर रहा है. इससे बिहार की आर्थिक समृद्धि भी होगी. उन्होंने कहा कि हम इसको मंजिल तक ले जायेंगे. दो दिन पहले ही सरकार ने नयी अौद्योगिक नीति को कैबिनेट से स्वीकृति दी है. इसके बढ़ावा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी स्वीकृत हुआ है.
मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि ‘बिहार स्टार्टअप नीति-2016’ बन रही है. बिहार स्टार्ट अप अपने आप में एक स्वायत्त संस्था होगी. निवेश और कंपनी मामलों के विशेषज्ञ इसके अध्यक्ष होंगे. उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो निकासी समिति का भी गठन होगा. बिहार में निवेशकों का इंटरेस्ट इसको लेकर काफी बढ़ा है, अब तक 100 करोड़ के निवेश हुए हैं. इसमें लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है.
सात निश्चय में शामिल : उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि स्टार्ट अप सरकार के सात निश्चय में शुमार है. इसके लिए 500 करोड़ का फंड भी जारी हुआ है.
बिहार सरकार नयी स्टार्ट अप नीति ला रही है. यह नीति तैयार करने में उद्योग विभाग को चार साल लगे हैं. कई राज्यों की यह नीति का लगातार अध्ययन भी किया गया. बिहार की स्टार्ट अप नीति देश की सर्वश्रेष्ठ साबित होगी. इस नीति से बिहार के युवा अपना बॉस खुद बनेंगे. योजना के तहत अब तक 1783 आवेदन आ चुके हैं. उद्योग विभाग इसकी सफलता के लिए नियमित रूप से मॉनीटरिंग भी करेगा.
शत-प्रतिशत होगा सफल : बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने कहा कि स्टार्ट अप योजना शत-प्रतिशत सफल होगी. यह सूबे में नया उद्योग लगाने वालों और निवेशकों को आकर्षित करेगी. कनक्लेव को बेंचर कैपिटल के सीइओ परमार्थ राज सिन्हा, शिवा लॉड्री की साजिया कैसर और एनके वर्मा सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कॉनक्लेव में स्वयंभू इनेवोटिव प्राइवेट लिमिटेड को बेंचर की ओर से प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख, कृषि बाजार, स्क्रैश एग्रो और जोबेच को 10-10 हजार का चेक उद्योग मंत्री ने प्रदान किया, जबकि शिवम शुक्ला को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement