Advertisement
बीइइओ से की हाथापाई
पालीगंज : स्थानीय हाइस्कूल के सभागार में शुक्रवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रभारी मौजूद थे.बैठक जैसे ही शुरू हुई सैकड़ों शिक्षको ने बीइइओ के खिलाफ हंगामा व नारेबाजी करने लगे. शिक्षकों का आरोप था कि बीइइओ ने प्रखंड के 70 शिक्षकों का बिना नोटिस […]
पालीगंज : स्थानीय हाइस्कूल के सभागार में शुक्रवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रभारी मौजूद थे.बैठक जैसे ही शुरू हुई सैकड़ों शिक्षको ने बीइइओ के खिलाफ हंगामा व नारेबाजी करने लगे. शिक्षकों का आरोप था कि बीइइओ ने प्रखंड के 70 शिक्षकों का बिना नोटिस के वेतन बंद कर दिया है. कुछ शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने सीएल बीइइओ से स्वीकृत कराया था, इसके बावजूद उनका भी वेतन बंद कर दिया गया है. वहीं, कई शिक्षकों ने कहा कोई भी पदाधिकारी उनके स्कूल में जांच करने नहीं गया है.
कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया है, इसके बावजूद उनका भी वेतन बंद कर दिया गया है. इन्हीं सब बातों को लेकर शिक्षक नाराज हो गये और बीइइओ के खिलाफ नारेबाजी व हंगामा करने लगे. इस पर बीइइओ कहा कि जो करना है कीजिए अभी वेतन नहीं मिलेगा, जिस पर शिक्षक उग्र हो गये और हाथापाई पर उतारू हो गये. बाद में शिक्षक संघ के सचिव जुदागी सिंह व अन्य शिक्षकों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ. इस बाबत बीइइओ मो जब्बार अंसारी ने बताया कि सभी शिक्षकों को नोटिस दिया गया था, लेकिन किसी ने रिसिव नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement